वसई-विरार

Vasai-Virar : कार चालक ने 10 लोगों को कुचला, 1 महिला की मौत

Vasai-Virar : गणतंत्र दिवस की शाम पालघर के चिंचणी इलाके में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां समुंदर के तट पर एक अनियंत्रित कार चालक ने लोगों को कार से कुचल दिया।

गणतंत्र दिवस की शाम पालघर के चिंचणी इलाके में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां समुंदर के तट पर एक अनियंत्रित कार चालक ने लोगों को कार से कुचल दिया।

घटना में हेतून खातू (68 ) नामक महिला की मौत हो गई,जबकि 9 अन्य लोग जख्मी हो गए है। जिनका उपचार जारी है। मौके पर पहुँची वानगांव पुलिस आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि चिंचणी के बीच पर पर्यटकों की भीड़-भाड़ होती है। बुधवार को गणतंत्र दिवस होने के कारण लोगों की भीड़ थी। इसी बीच एक कार चालक ने बीच पर मौजूद कई लोगों को ठोकर मार दी। जिसके बाद आक्रोशित लोगो ने कार को घेर लिया। मौके पर पहुँची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया। चिंचणी बीच पर हर दिन कार और मोटरसाइकिल सवार हमेशा तेज गति से वाहन चलाते हैं।चिंचनिकर कई वर्षों से उन पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं, लेकिन ऐसे तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

पत्रकार ने जख्मियों को एम्बुलेंस से पहुँचाया अस्पताल

हादसे के बाद तड़पते जख्मियों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस तो थी,लेकिन उसका ड्राइवर नही थी। इसके बाद पत्रकार प्रवीण बाबरे ने मानवता दिखाई और हादसे का समाचार करना छोड़कर एंबुलेंस से जख्मियों को बोईसर के एक अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया। जिसके लिए लोगों ने पत्रकार बाबरे की प्रशंसा की है।

Show More

Related Articles

Back to top button