वसई-विरार - Vasai-Virar News

Vasai Virar : ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार

एक नाइजीरियन को गिरफ्तार कर इसके पास से 356.9 ग्राम मैफेड्रॉन ज़ब्त की है।

वसई : नालासोपारा इलाके में एंटी-नारकोटिक्स सेल ने एक नाइजीरियन को पकड़कर 35,69,000 की ड्रग्स बरामद की है।तुलिंज पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश किया जहाँ अदालत ने 19 मार्च तक पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस को जानकारी मिली थी,कि ड्रग्स की डील होने वाली है। पुलिस ने नालासोपारा के मोरेश्वर स्कूल के पास जाल बिछाकर एक नाइजीरियन को गिरफ्तार कर इसके पास से 356.9 ग्राम मैफेड्रॉन ज़ब्त की है।

बताया गया है,कि इससे पहले भी विरार पुलिस स्टेशन में आरोपी के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।

Recent Posts

Related Articles

Share to...