Vasai-Virar News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत मुंबई में पूर्व वीवीसीएमसी आयुक्त अनिल पवार के आवास सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है।
वसई,29 जुलाई:प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को मुंबई में लगभग दर्जन भर ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें वसई-विरार नगर निगम (VVCMC) के पूर्व आयुक्त अनिल पवार का आवास भी शामिल है। यह कार्रवाई उस दिन के ठीक बाद हुई जब अनिल पवार ने नए नगर आयुक्त को पदभार सौंपा। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी ऑनगोइंग जांच का हिस्सा है।
इससे पहले मई माह में VVCMC के एक अन्य अधिकारी वाईएस रेड्डी के खिलाफ भी ED ने कार्रवाई की थी। उस समय पालघर और हैदराबाद में उनके परिसरों पर छापों के दौरान एजेंसी ने ₹8.60 करोड़ नकद, साथ ही ₹23.50 करोड़ मूल्य के हीरे और आभूषण जब्त किए थे। इसके बाद रेड्डी को आय से अधिक संपत्ति के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।
अनिल पवार ने ही रेड्डी के निलंबन का आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि “इन घटनाओं ने VVMC की छवि को नुकसान पहुंचाया है और ये महाराष्ट्र सिविक सर्विसेज (आचरण) नियमों का उल्लंघन है।” अब खुद पवार के खिलाफ कार्रवाई ED की जांच को एक नए मोड़ पर ले जाती दिख रही है।