Home ताजा खबरें वसई–विरार को गड्ढामुक्त बनाने के लिए प्रहार का आंदोलन, 4 सितंबर को नगर निगम मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन
ताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई–विरार को गड्ढामुक्त बनाने के लिए प्रहार का आंदोलन, 4 सितंबर को नगर निगम मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन

वसई विरार महापालिका चुनाव 2025 प्रभाग रचना
वसई विरार महापालिका चुनाव 2025 प्रभाग रचना

प्रहार जनशक्ति पार्टी 4 सितंबर को वसई–विरार महानगरपालिका मुख्यालय के बाहर “मिशन खड्डेमुक्त” आंदोलन करेगी। खराब सड़कों और गड्ढों से त्रस्त नागरिकों के लिए यह विरोध प्रदर्शन अनोखे ढंग से होगा, जिसमें सैकड़ों नागरिक शामिल होंगे।

विरार,2 सितंबर: वसई–विरार शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पार्टी गुरुवार, 04 सितंबर को सुबह 11 बजे वसई–विरार महानगरपालिका मुख्यालय के बाहर “मिशन खड्डेमुक्त” आंदोलन करने जा रही है।

  • मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी नहीं हुए गड्ढे भर

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रशासन को निर्देश दिया था कि गणेशोत्सव से पहले सभी गड्ढों की मरम्मत की जाए। लेकिन शहर की सड़कों पर अब भी छोटे–बड़े गड्ढे मौजूद हैं। वसई–विरार महानगरपालिका प्रशासन ने भी दावा किया था कि गणेशोत्सव से पूर्व सभी गड्ढे भर दिए जाएंगे। किंतु यह दावा पूरी तरह से असफल साबित हुआ है और शहर की सूरत बिगड़ी हुई नजर आ रही है।

  • गणेश भक्तों को हो रही है भारी परेशानी

सड़कों पर गड्ढों की वजह से गणेश भक्तों को गणेश मूर्तियों को लाने और विसर्जन के लिए ले जाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि यही स्थिति बनी रही तो अनंत चतुर्दशी के दिन, जब हजारों भक्त बप्पा को विदाई देंगे, तब भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

मुंबई के आज़ाद मैदान में मराठा आरक्षण आंदोलन पर तनाव, RAF की तैनाती

  • हर साल खर्च होते करोड़ों, फिर भी गड्ढे जस के तस

प्रत्येक वर्ष नगर निगम सड़क विकास के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करता है। लेकिन मरम्मत के नाम पर अधिकारियों और ठेकेदारों की जेबें भर रही हैं। काम की गुणवत्ता बेहद खराब होने के चलते थोड़े दिनों में ही सड़कें उखड़ जाती हैं और बार–बार टेंडर निकालकर करोड़ों का भ्रष्टाचार किया जाता है।

  • प्रहार जनशक्ति पार्टी का प्रशासन को अल्टीमेटम

प्रहार जनशक्ति पार्टी ने प्रशासन को पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि 07 दिनों के भीतर शहर के सभी गड्ढे नहीं भरे गए तो 04 सितंबर को तीव्र आंदोलन किया जाएगा। प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने के कारण प्रहार ने यह आंदोलन करने का निर्णय लिया है।

  • अनोखे ढंग से होगा विरोध प्रदर्शन

इस आंदोलन को प्रहार जनशक्ति पार्टी एक अनोखे और अनूठे तरीके से अंजाम देगी। पार्टी ने कहा है कि इस गड्ढामुक्त आंदोलन के जरिए प्रशासन को जगाने का काम किया जाएगा। आंदोलन में पार्टी के महिला और पुरुष पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा सैकड़ों की संख्या में नागरिक शामिल होंगे।

प्रहार जनशक्ति पार्टी ने वसई–विरार शहर के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में इस आंदोलन में उपस्थित रहकर प्रहार की लड़ाई को मजबूती दें और गड्ढामुक्त शहर की मांग को आवाज़ दें।

सफाले स्टेशन पर लोकशक्ति एक्सप्रेस का ठहराव फिर शुरू, सांसद डॉ. हेमंत सवरा के प्रयास रंग लाए

Recent Posts

Related Articles

Share to...