मुंबई : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का शनिवार, १३ जुलाई को मुंबई आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उत्तरभारतीयों के लिए वसई विरार से ट्रेन चलवाने (Vasai Virar To UP) के लिए निवेदन दिया गया.
यह बैठक मुंबई के बांद्रा स्थित ताज होटल में आयोजित की गई थी। इस दौरान सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी नेताओं से चर्चा करते हुए कहा कि आगामी चुनाव वह महाविकास आघाड़ी के साथ मिलकर लड़ेंगे लेकिन अगर एमवीए ने उन्हें अनदेखा किया तो सपा अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के पालघर जिला अध्यक्ष कैलाश यादव ने उत्तर भारतीयों को लेकर एक गंभीर समस्या पर चर्चा करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को एक ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष कैलाश यादव ने पालघर में रह रहे उत्तर भारतीयों के लिए वसई या विरार से ट्रेन चलाए जाने की मांग की।
इस समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पालघर, वसई विरार क्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय रहते हैं और उन्हें उत्तर प्रदेश जाने के लिए कुर्ला या फिर दादर से ट्रेनें पकड़नी पड़ती हैं। वसई विरार से कुर्ला तक पहुंचने के लिए भारी भरकम किराया चुकाना पड़ता है साथ ही एक पूरी रात स्टेशन पर बितानी पड़ती है। जिससे बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों को काफी पीड़ा झेलनी पड़ती है।
उन्होंने सपा मुखिया को निवेदन पत्र देते हुए इस पर संज्ञान लेने और उत्तरभारतीयों को इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की।
इस बैठक में महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी और विधायक अबू आसिम आज़मीं सहित, कई जिलों के अध्यक्ष , प्रभारी और बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।