मुंबई : कल्याण क्राइम ब्रांच ने बाइक चोरी करने वाले एक आरोपी (Bike thief) को गिरफ्तार कर चोरी की गई पांच मोटरसाइकिल बरामद की है।
पकड़े गए अभियुक्त का नाम नीरज रामकेश चौरसिया जिसकी उम्र 19 साल बताई गई है, चोरी करने वाला युवक अंबरनाथ के महालक्ष्मी नगर का रहने वाला बताया गया है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक अभियुक्त पर कल्याण और डोंबिवली के विविध पुलिस थानों में बाइक चोरी के अनेक मामले दर्ज हैं। कल्याण अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश पवार ने बताया कि क्राइम ब्रांच के हवलदार विश्वास माने को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने काटई गांव से आरोपी नीरज को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में नीरज ने बताया कि सीडी डॉन मोटरसाइकिल उसने महात्मा फुले थाना क्षेत्र से चुराई थी। सभी मामलों की जांच पुलिस करने में जुट गई है।