Home क्राइम Nalasopara Murder News: विजय चौहान हत्याकांड: चमन के बयान पर शक, मोनू की चुप्पी बनी रहस्यमयी
क्राइमताजा खबरेंनालासोपारा - Nalasopara Newsमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

Nalasopara Murder News: विजय चौहान हत्याकांड: चमन के बयान पर शक, मोनू की चुप्पी बनी रहस्यमयी

नालासोपारा हत्या केस में पुलिस हिरासत में आरोपी चमन देवी और मोनू शर्मा
विजय चौहान मर्डर केस में आरोपी मोनू शर्मा और चमन देवी की पूछताछ

Nalasopara Murder News: नालासोपारा के बहुचर्चित विजय चौहान हत्याकांड में हर दिन नए और चौंकाने वाले मोड़ सामने आ रहे हैं। पुलिस हिरासत के चौथे दिन भी आरोपी मोनू शर्मा और चमन देवी से पूछताछ जारी रही।

नालासोपारा, 27 जुलाई: विजय चौहान हत्याकांड में पुलिस हर दिन कुछ नया खुलासा कर रही है, लेकिन पूरा सच अभी भी धुंध में छिपा है। आरोपी मोनू शर्मा और चमन देवी से आज पूछताछ का चौथा दिन था, पर इस बार मोनू ने चुप्पी साध ली, जिससे पुलिस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

🧩 मोनू की रहस्यमयी चुप्पी

आज की पूछताछ में मोनू शर्मा ने चुप्पी साध ली। पहले तीन दिन वह सवालों के जवाब दे रहा था, लेकिन आज उसने न कुछ कबूला, न इंकार किया। पुलिस को शक है कि यह चुप्पी किसी नई साजिश का हिस्सा हो सकती है।

❓ चमन देवी का संदेहास्पद बयान

चमन देवी ने पुलिस को बताया कि उसने विजय चौहान का गला दबाकर हत्या की, लेकिन पुलिस को इस बयान पर शक है। विजय का शारीरिक बल चमन से अधिक था, ऐसे में यह दावा संदेहास्पद लग रहा है।

🎭 सीन रिक्रिएशन से मिली जानकारी

कल मोनू को कलंब के लॉज में ले जाकर सीन रिक्रिएट किया गया, जहां वह हत्या के बाद छिपा था। पुलिस को वहां से कुछ सबूत मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

🔍 पुलिस हिरासत बढ़ाने की तैयारी

पुलिस का मानना है कि आरोपी अभी भी पूरा सच नहीं बता रहे हैं और जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं,तो पुलिस अदालत से दोनों आरोपियों की हिरासत को 7 दिन बाद बढ़ाने की अपील कर सकती है।

बीते 21 जुलाई को विजय का शव उसके ही घर में 6 फीट नीचे से मिला। हत्या का आरोप उसकी पत्नी चमन देवी और उसके प्रेमी मोनू शर्मा पर है, जो विजय और चमन के बेटे को लेकर फरार हो गए थे। पेलहार पुलिस ने 24 घंटे में दोनों को पुणे से हिरासत में लिया और 23 जुलाई को कोर्ट में पेश कर 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया। पहले दिन पूछताछ हुई, दूसरे दिन आरोपी चमन को घर ले जाकर सीन रिक्रिएट किया गया, जहां से फावड़ा और घमेला बरामद हुआ। 

तीसरे दिन आरोपी मोनू को नालासोपारा स्तिथ कलंब बीच के लॉज ले जाया गया, जहां उन्होंने पहली रात बिताई थी। पुलिस हिरासत के चौथे दिन में दोनों से पूछताछ जारी रही। पुलिस को आरोपी चमन के बयान पर शक है और मोनू की चुप्पी रहस्यमयी लग रही है। माना जा रहा है कि दोनों अभी भी पूरा सच नहीं बता रहे, इसलिए पुलिस हिरासत बढ़ाने की अपील कर सकती है।

नालासोपारा विजय हत्याकांड: कलंब बीच और धानिवबाग में हुआ सीन रिक्रिएशन, अहम सुराग मिले

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...