देशपालघरमुंबईवसई-विरार

Virar Dahanu local services Resumed : विरार दहानू लोकल सेवा फिर से शुरू

पालघर : मुंबई-सूरत सेक्शन पर पालघर में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण जो ट्रैक पहले प्रभावित हुआ था, उसे 17.30 बजे गति प्रतिबंध के साथ फिट प्रमाणित किया गया है। मुंबई उपनगरीय के विरार-दहानू सेक्शन पर लोकल सेवाएं फिर से शुरू (Virar Dahanu local services Resumed) हो गई हैं। यह जानकारी पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने शाम लगभग साढ़े पांच बजे दी.

विदित हो कि बीते दिनों मालगाड़ी के ६ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण मुंबई गुजरात मार्ग पर ट्रेन सेवा  प्रभावित हुईं थी। जिसमें 53 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि 28 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द की गई हैं, 12 ट्रेनों का मार्ग बदला गया है और 40 ट्रेनों का समय बदला गया है।

मुम्बई से सटे पालघर स्टेशन के पास मुम्बई-सूरत सेक्शन पर पटरी से उतरी मालगाड़ी को हटाने का काम पूरा हो गया है. मालगाड़ी के पटरी से उतरने के चलते पटरियों को काफी नुकसान पहुँचा था, लगभग 24 घण्टों की मशक्कत की कड़ी मशक्कत के बाद मुम्बई-सूरत लाइन सेक्शन को रिस्टोर कर लिया गया है.पश्चिम रेलवे द्वारा रेल पटरियों को कुछ स्पीड लिमिट के साथ फिट घोषित कर दिया गया है. पटरी के रिस्टोर  होने के बाद विरार-डहाणू लोकल सेवा बहाल की गई..लगभग 24 घंटों बाद विरार-डहाणू के बीच इस सेक्शन पर पहली लोकल रवाना हो पाई है.

Media Update @ 19.30 hrs on 29th May 2024

The track which was affected earlier due to derailment of the goods train at Palghar over Mumbai – Surat section, has been certified fit at 17.30 hrs with speed restriction.

Local services over Virar – Dahanu Section of Mumbai Suburban has resumed.

Due to the derailment, some trains were affected along this route. 53 trains has been cancelled while 28 trains were partially cancelled, 12 trains diverted and 40 trains rescheduled.

Sangli Accident : नहर में गिरी ऑल्टो कार, खत्म हो गया परिवार

Palghar Derailment Update : युद्ध स्तर पर कार्य, दहानू से विरार के बीच ट्रेनों का अस्थाई ठहराव

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button