Home ताजा खबरें सिंगर यासिर देसाई पर केस दर्ज, वायरल वीडियो बना मुसीबत का सबब!
ताजा खबरेंमनोरंजन

सिंगर यासिर देसाई पर केस दर्ज, वायरल वीडियो बना मुसीबत का सबब!

बॉलीवुड सिंगर यासिर देसाई के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने BNS की धारा 125, 281 और 285 के तहत मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने उन्हें कानूनी पचड़े में ला खड़ा किया है। पुलिस जांच में जुटी है।

मुंबई | 8 जुलाई 2025 बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक यासिर देसाई एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके गाने नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो और उस पर दर्ज हुआ कानूनी मामला है। मुंबई की बांद्रा पुलिस ने यासिर देसाई के खिलाफ BNS की धारा 285, 281 और 125 के तहत मामला दर्ज किया है।

📹 वायरल वीडियो बना मुसीबत

सोशल मीडिया पर यासिर देसाई का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर खड़े होकर एक गाने की शूटिंग करते नज़र आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह शूटिंग बिना अनुमति के की गई थी, जो सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।

🚔 पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बांद्रा पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए यासिर देसाई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की नई BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग में बाधा उत्पन्न करना), 285 (लापरवाही से किसी सार्वजनिक स्थान पर कार्य करना जिससे जीवन या संपत्ति को खतरा हो), और 125 (सार्वजनिक आदेश भंग करना) के तहत एफआईआर दर्ज की है।

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ बीनू वर्गीस के ट्वीट का संज्ञान लेकर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

📍 पुलिस जांच जारी

पुलिस अधिकारी के अनुसार, “यह वीडियो कानून के उल्लंघन का मामला है, विशेषकर जब यह सी लिंक जैसी हाई-सिक्योरिटी और हाई-स्पीड सड़क पर किया गया हो। इस मामले में आवश्यक पूछताछ की जा रही है और संबंधित पक्षों से संपर्क किया जाएगा।”

🎤 यासिर देसाई की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं

घटना के बाद अब तक यासिर देसाई की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। ना ही उनके मैनेजमेंट या टीम ने कोई सफाई दी है। सोशल मीडिया पर भी उन्हें लेकर बहस छिड़ गई है — कुछ लोग इसे ‘प्रमोशनल स्टंट’ बता रहे हैं, तो कुछ ने सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर नाराज़गी जताई है।

Nalasopara News: नालासोपारा में ढहा विशालकाय पेड़, गाड़ियां और घर चपेट में, मनपा की लापरवाही उजागर

Recent Posts

Related Articles

Share to...