Home क्राइम Nalasopara : नालासोपारा में देशी कट्टा लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार
क्राइमवसई-विरार - Vasai-Virar News

Nalasopara : नालासोपारा में देशी कट्टा लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार

Nalasopara

पालघर, 05 दिसंबर 2023: महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा (Nalasopara) में पुलिस ने एक 24 वर्षीय शख्स को एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तुलिंज थाने में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, 4 दिसंबर को तुलिंज पुलिस (Nalasopara) को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नालासोपारा पूर्व के ओसवाल नगरी क्षेत्र में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ओसवाल नगरी (Nalasopara) क्षेत्र से एक 24 वर्षीय (दुर्वेश दत्ताराम जुवले) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दुर्वेश के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए, जिनकी कुल कीमत 10,400 रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 3,25 (1), (ब) 37 (1)/135 के तहत केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी दुर्वेश जुवले नालासोपारा पूर्व (Nalasopara) का रहने वाला है। वह पहले भी अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह अवैध हथियार कहां से लेकर आया और उसका इस्तेमाल किस लिए करना चाहता था।

पुलिस ने इस कार्रवाई से नालासोपारा (Nalasopara) में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान को मजबूती देने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि वह अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करेगी।

RPF Virar : विरार स्टेशन पर RPF के जवान ने यात्री की जान बचाई

Recent Posts

Related Articles

Share to...