महाराष्ट्र

Ahmednagar जिले के पुणे-नासिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदनपुरी घाट में आज एक यात्री टेंपो बस में अचानक आग लग गई

Ahmednagar : जैसे ही आग और धुवां देखा तो चालकने यात्री टेम्पो बस को सड़क किनारे कर लिया और सभी यात्रियों को टेम्पो ट्रैवलर से उतरने का निर्देश दिया। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर फाइटर आने तक टेम्पो ट्रैवलर जलकर राख हो गया।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना के ओमिक्रोन सब-वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि, 7 लोग संक्रमित

टेंपो चालक विजय कोडिम्बा काकड़े दस यात्रियों को शिरडी से भीमाशंकर भोलेनाथ के दर्शन के लिए ले जा रहे था। पुणे-नासिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंदनपुरी घाट पर आते समय यात्री टेम्पो ट्रैवलर (एम.एच.12 एच.0434) में आग लग गई। सभी यात्री घबरा गए, चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इसी दौरान सभी यात्री उतर गए। यात्री के नीचे उतरने के बाद टेम्पो ने बड़ी आग पकड ली थी। इस दौरान आसमान में धुएं का गुबार उठता देखा गया। सड़क पर धधकते टेम्पो और आग की लपटों ने दहशत का माहौल बना दिया।

-Youtube/MetroCitySamachar

डोलसाने हाईवे थाना पुलिस को जैसे ही पता चला कि टेम्पो ट्रैवलर में आग लग गई है, पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद संगमनेर नगर परिषद की फायर बिग्रेड को भी बुलाया गया। हालांकि, तब तक टेम्पो ट्रैवलर जल कर खाक हो चूका  था। यात्रीयों की किस्मत और चालक की दूरदर्शिता के कारण टेम्पो ट्रैवलर में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह सभी दक्षिण भारत से शिरडी साईबाबा दर्शन के लिए आये थे । साई दर्शन के बाद वह भिमाशंकर दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना हुई है।

ये भी पढ़ें: Online Learning Apps ने किया ये खतरनाक कांड: आपके बच्चे भी यूज करते हैं तो सावधान

Show More

Related Articles

Back to top button