पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में मुंबई बैंगलोर हाईवे स्थित भूमकर पुल पर आज बड़ा हादसा (Accident) हो गया जब अचानक एक ट्रक ड्राइवर की पकड़ से अनियंत्रित होकर लगातार पांच गाड़ियों को टक्कर मार दिया।
वहां का नज़ारा बेहद डरावना तब हो गया जब अनियंत्रित हुआ ट्रक एक कार को करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता रहा. इस दर्दनाक हादसे में कुल चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मौके पर पहुंची पुणे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि पुणे में मुंबई -बेगलुरू हाईवे स्थित भूमकर ब्रिज पर शनिवार को अचानक एक ट्रक अनियंत्रित हो गया और अनियंत्रित ट्रक ने एसटी कॉर्पोरेशन की शिवशाही बस को टक्कर मार दी. इसके बाद भी ट्रक नियंत्रित नहीं हुआ और ट्रक ने एक रेनॉल्ट कंपनी की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी उसे करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता रहा।
इस दौरान ट्रक ने करीब पांच वाहनों को जोरदार टक्कर मारी जिससे इस घटना में चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.इस घटना में पुणे पुलिस की टीम ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
Gambling : मुंबई में चल रहा था जुए का अड्डा, हाई प्रोफाइल सोसाइटी से 45 गिरफ्तार
Mega Block : सेंट्रल रेलवे ने बताया, यहाँ 2 और 3 दिसंबर को रहेगा 2 घंटे का ब्लॉक