Palghar : फैशन डिजाइनर पर हमले का आरोपी गिरफ्तार
Palghar : फैशन डिजाइनर पर चाकू से हमला करके सोने के आभूषण व नकदी लूटकर फरार हुए आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया है।
फैशन डिजाइनर पर चाकू से हमला करके सोने के आभूषण व नकदी लूटकर फरार हुए आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद कर लिया है।
पेशे से फैशन डिजाइनर एल्विन रोडिक्स (42) पर हमला कर 50,000 रुपये की 20 ग्राम सोने की चेन, 40,000 रुपये की तीन सोने की अंगूठियां और गूगल पे से 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। वसई पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी थी। एल्विन ने पुलिस को गुमराह करने का भी प्रयास किया।
आरोपी ने शनिवार की रात भुईगांव डोंगारी में दत्त मंदिर के पास उस पर चाकू से हमला किया । लेकिन उन पर नाला गांव के डिसिलवानगर में दुकान पर हमला हुआ था।
क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिसमें चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। अपराध का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने पीड़ित एल्विन को सीसीटीवी क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शाहुराज रणवरे ने अपनी टीम के साथ नाले गांव में रहने वाले आरोपी को उसके आवास से माल सहित गिरफ्तार करके आगे की जांच कर रही है।