Home ताजा खबरें Ahmedabad plane crash Live News: राहत और बचाव कार्यों में वेस्टर्न रेलवे सक्रिय, विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी
ताजा खबरेंदेशमहाराष्ट्र

Ahmedabad plane crash Live News: राहत और बचाव कार्यों में वेस्टर्न रेलवे सक्रिय, विशेष ट्रेनें भी चलाई जाएंगी

Ahmedabad plane crash Live News

अहमदाबाद, 12 जून 2025: अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे (Ahmedabad plane crash Live News) के बाद स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए पश्चिम रेलवे (Western Railway) की आपदा प्रबंधन टीम (Disaster Management Team) पूरी सक्रियता से घटनास्थल पर कार्य कर रही है।

 राज्य सरकार से समन्वय में राहत कार्य

Western Railway की टीम राज्य आपदा प्रबंधन एजेंसियों के साथ लगातार समन्वय बनाकर राहत कार्यों को गति दे रही है। साथ ही रेलवे की मेडिकल टीम और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों को घटनास्थल पर तत्काल तैनात कर दिया गया है।

 

 विशेष ट्रेनें होंगी संचालित

हादसे के बाद यात्रियों और प्रभावित लोगों की आवाजाही को देखते हुए, Western Railway ने घोषणा की है कि अहमदाबाद से विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

एक ट्रेन मुंबई के लिए

एक ट्रेन दिल्ली के लिए
यह ट्रेनें मांग के अनुसार चलाई जाएंगी और इसके लिए विस्तृत योजना बनाई जा रही है।

 वेस्टर्न रेलवे का बयान

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि “इस दुखद समय में रेलवे पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य कर रही है। मेडिकल और लॉजिस्टिक सहायता प्राथमिकता पर दी जा रही है और ज़रूरत पड़ने पर और भी ट्रेनें चलाई जाएंगी।”

यात्रियों और आमजन से अनुरोध:

कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें और रेलवे या राज्य सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें।

राहत सामग्री या सहायता के लिए स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

Source: Western Railway Official Statement via X (Twitter)

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...