विरार : वसई विरार (Vasai Virar) शहर में संचालित की जा रहीं मांस की दुकानों के लिए वसई विरार शहर महानगरपालिका ने एक महत्वपूर्ण निर्देश जारी करते हुए आगामी 21 अप्रैल 2024 को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में मांस विक्रेताओं से अपनी दुकानें बंद रखने (VVCMC Bans Sale Of Meat ) का आह्वान किया है.
वसई विरार शहर महानगरपालिका (VVCMC) के घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के उपायुक्त नानासाहेब कामठे (Nana Saheb Kamthe) ने परिपत्रक जारी करते हुए मांस व्यापारियों से सार्वजनिक अपील करते हुए आह्वान किया है कि, “महावीर जयंती के दिन बूचड़खानों और मांस की दुकानों को बंद करने के संबंध में जैन धर्म के लोगों की मांग और इस संबंध में की जाने वाली कार्रवाई का उल्लेख उपरोक्त सरकारी निर्णय में किया गया है।”
“तदनुसार, आपसे अनुरोध है कि रविवार 21/04/2024 को महावीर जयंती दिवस के अवसर पर वसई विरार शहर में मांस, मटन, बीफ और चिकन बेचने वाली दुकानें बंद रखकर सहयोग करें।”
Vasai Virar Municipal Corporation bans sale of meat on 21st April 2024 : A public appeal is hereby made that the demand of the Jains regarding the closure of slaughterhouses and meat shops on the day of Mahavir Jayanti and the action to be taken in this regard has been mentioned in the above referenced government decision. Accordingly, it is requested to cooperate by keeping the shops selling meat, mutton, beef and chicken in Vasai Virar city closed on Sunday 21/04/2024 on the occasion of Mahavir Jayanti Day.
Also Read :