संजय राउत ने महाराष्ट्र में 800 करोड़ के एम्बुलेंस घोटाले में एकनाथ शिंदे और उनके बेटे श्रीकांत शिंदे के नाम लिए। झारखंड एसीबी ने आरोपी अमित सालुंखे को गिरफ्तार किया है।
मुंबई, 25 जुलाई 2025: शिवसेना (UBT) नेता और सांसद संजय राउत ने एक बार फिर राजनीति में भूचाल ला दिया है। उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र में 800 करोड़ रुपये का एम्बुलेंस घोटाला हुआ है और इसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके बेटे श्रीकांत शिंदे की सक्रिय भूमिका रही है।
💰 टेंडर में हेराफेरी का आरोप
राउत ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में टेंडर की मूल राशि ₹200 करोड़ थी, जिसे 600 करोड़ रुपये तक बढ़ाया गया। उनका दावा है कि यह अतिरिक्त रकम श्रीकांत शिंदे से जुड़ी मेडिकल फाउंडेशन में ट्रांसफर की गई।
👮♂️ ACB ने की गिरफ्तारी
इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सुमित फैसिलिटी कंपनी के डायरेक्टर अमित सालुंखे को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि सालुंखे, श्रीकांत शिंदे के करीबी माने जाते हैं।
“घोटाले की सच्चाई जनता के सामने आएगी, पैसे किसके फाउंडेशन में पहुंचे, ये सब साबित होगा।”- संजय राउत, सांसद, शिवसेना (UBT)
⚖️ फडणवीस सरकार पर भी हमला
राउत ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनकी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “मंत्रिमंडल में साफ-सफाई की जरूरत है” और चुनाव से पहले सारा सच बाहर लाया जाएगा।
🔍 आने वाले दिन
-
एसीबी की जांच में कई और नाम सामने आ सकते हैं
-
मेडिकल फाउंडेशन की फंडिंग का लेखा-जोखा खंगाला जा रहा है
-
विपक्ष इस मुद्दे को चुनावी हथियार बनाएगा
OTT Platforms Banned: सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 25 OTT ऐप्स और वेबसाइटों को किया ब्लॉक