Home क्राइम Bangladeshi : नालासोपारा से बांग्लादेशी गिरफ्तार
क्राइममुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Bangladeshi : नालासोपारा से बांग्लादेशी गिरफ्तार

Bangladeshi arrested from Nalasopara

नालासोपारा से बांग्लादेशी (Bangladeshi ) गिरफ्तार, पुलिस ने बताया कि आरोपी वेश्यावृत्ति का था ठेकेदार

नालासोपारा : वसई विरार शहर के अंदर अवैध तरीके से रह रहे एक बांग्लादेशी व्यक्ति को अनैतिक मानवी वाहतूक प्रतिबंध पक्ष नालासोपारा की टीम ने गिरफ्तार किया है जो नालासोपारा पूर्व परिसर में रहकर के देह व्यापार करवाता था।

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की नालासोपारा पूर्व के तलाठी कार्यालय के ठीक सामने सूरज बिल्डिंग में रहने वाला एक बांग्लादेशी (Bangladeshi ) वेश्या दलाल जिसका नाम रूबेला मंडल है वह बांग्लादेशी लड़कियों को काम दिलाने के बहाने भारत में लाता था और उन्हें vasai-virar के अलग-अलग जगहों पर रखकर उनसे वेश्यावृत्ति करवाता था।

इस बांग्लादेशी (Bangladeshi )दलाल के चंगुल में फंसी एक युवती ने जानकारी दी कि आरोपी मंडल एक ग्राहक से तीन से ₹4000 लेता था और उसे ₹800 देता था और उसे वेश्यावृत्ति करवाता था।  इस मामले में विवाह प्रतिबंधक कक्ष नालासोपारा के पुलिस निरीक्षक संतोष चौधरी कार्रवाई करते हुए जानकारी दी है की इन लड़कियों को बांग्लादेश से 3 साल पहले भारत में लाया गया था , जिन्हें बेंगलुरु मुंबई और नालासोपारा में रखा गया था और उनसे वेश्या व्यवसाय कराया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बांग्लादेशी दलाल को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Crime : बालिग होते ही पड़ी हथकड़ी, ‘शौक’ ने पहुंचाया हवालात

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...