Ayodhya : पुण्य कमाती अयोध्या की जल पुलिस, बिछड़ी महिला को परिवार से मिलाया
परिवार से नाराज हो, 4 दिनों से अयोध्या (Ayodhya ) में गुमशुदा थीं महिला
ओम प्रकाश सैनी/ अयोध्या
अयोध्या (Ayodhya) : धर्म नगरी अवध धाम में अपने परिवार से नाराज होकर एक महिला जिनका नाम पूनम त्रिपाठी, पति का नाम प्रवीण कुमार त्रिपाठी, निवासी– राजेंद्र नगर, थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर है,चार दिन पहले अ अयोध्या चली आई थी जिसकी सूचना प्रदेश के कई जिलों में पोस्टर चिपका कर सार्वजनिक स्थानों पर परिवार वालों ने लगाया था।
कई थाना क्षेत्र में पुलिस को भी सूचना दी गई थी परिवार के लोगों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिली. अचानक यह महिला अयोध्या जल पुलिस को दिखाई दी और पूछताछ पर उसने बताया कि मेरा घर गोरखपुर है मैं परिवार में बच्चों और परिवार के सदस्यों से नाराज होकर अयोध्या चली आई थी। जल पुलिस ने तत्काल उनके घर वालों को सूचित कर उनको सुपुर्द किया।
इस कार्य में विशेष रूप से जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, तेज तर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव, समाजसेवी रितेश दास मिश्रा, पुलिस मित्र यूनिट से विश्वनाथ शुक्ला आदि लोगों का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।
कहते हैं डूबते का सहारा भगवान होते हैं,अयोध्या के सरयू तट पर तैनात जल पुलिस लोगों के उसी विश्वास को और प्रगाढ़ करते हुए लोगों के जीवन की सुरक्षा और संरक्षा करते हुए, परिवार से बिछने वाली महिला को उनके परिवार से मिलाने जैसा एक और पुनीत कार्य जल पुलिस के खाते में दर्ज हो गया है। बिछड़े परिवार से मिलने की खुशी जाहिर करते हुए परिवार ने जल पुलिस का आभार प्रकट किया है.
Halal Ban : भारी मात्रा में ‘हलाल’ सर्टिफाइड प्रोडक्ट बरामद, फूड विभाग की कार्रवाई से हड़कंप