महाराष्ट्रपालघरमुख्य समाचारमुंबईराजनीतिराज्यवसई-विरारविधानसभा चुनाव 2024

BJP Candidate Piyush Goyal Mumbai North : पीयूष गोयल,प्रधानमंत्री मोदी की टीम के सदस्य हैं,यह हमारे लिए सौभाग्य की बात: देवेंद्र फडणवीस

BJP Candidate Piyush Goyal Mumbai North : डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आज पीयूष गोयल के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पीयूष गोयल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम के सदस्य हैं, यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए पीयूष गोयल को मुंबई नॉर्थ सीट से टिकट दिया है.

मैं मोदी जी,अमित शाह,जेपी नड्डा जी का आभार मानता हूं कि उन्होंने पीयूष गोयल जैसा प्रत्याशी हमारे मुंबई के लिए दिया। उत्तर मुंबई महायुती का गढ़ है,उत्तर मुंबई में बहुत ही अच्छे काम हुए हैं,आज हम पीयूष गोयल के लिए प्रचार कर रहे हैं जो नरेंद्र मोदी की टीम में रहकर केंद्रीय मंत्री रहे और उत्तम काम किया.

इस दौरान डिप्टी सीएम ने महाविकास अघाड़ी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा की अभी भी यहां से कांग्रेस अपना उम्मीदवार का नाम नहीं चुन पायी है.महाविकास आघाडी में इस सीट से कोई अपना प्रत्याशी नहीं उतारना चाहता था। सब एक दूसरे से कह रहे हैं थे कि “अपना प्रत्याशी दो-अपना प्रत्याशी” दो। हमारी ट्रेन में सामान्य आदमी की बैठने की जगह है, INDIA गठबंधन की ट्रेन में कई इंजन है। कोई इधर जा रहा है,कोई उधर जा उधर जा रहा है,हमारी इंजन के आगे मोदी जी हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे को लेकर कहा, “मुंबई का जो असली रेल इंजन है वह भी हमारे साथ आ गए हैं. कल राज ठाकरे ने मोदी जी को बगैर किसी शर्त के समर्थन देने की घोषणा की है हम उनका स्वागत करते हैं.”

पीयूष गोयल ने अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा कि हमारा चुनावी अभियान सकारात्मक और देश को विकसित बनाने की सोच पर केंद्रित रहे हैं,विरोध में कोई भी आए लेकिन आज के दिन हमें विश्वास है कि भारत की जनता मोदी जी के साथ है

देश में हर भाषा हर वर्ग हर क्षेत्र के लोग विकास देखना चाहते है। इसके लिए वह मोदी जी के साथ खड़े है। देश मोदी जी पर विश्वास करता है। उत्तर मुंबई मोदी जी पर विश्वास करता है और ये सीट उनकी झोली में देने के लिए तैयार है।

मीडिया ने पूछा कि उत्तर भारतीय नाराज हैं इस पर उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीयों के बीच में दिन-रात रह रहा हूं उनका जो उत्साह है, उनका जो प्रेम है और जिस प्रकार से उन्होंने प्रभु श्री राम को 500 साल बाद अयोध्या में स्थापित कर होली मनाई। हमें पूरा विश्वास है कि उत्तर भारतीय समाज का एक भी शख्स भाजपा छोड़कर कहीं और नहीं जाएगा।

इसे भी पढ़ें:

बॉम्बे हाई कोर्ट ने MBVV पुलिस को बीजेपी के नितेश राणे, टी राजा, गीता जैन के कथित नफरत भरे भाषण की जांच करने का दिया आदेश

मुख्यमंत्री शिंदे को मुंबई उत्तर पश्चिम सीट के लिए नही मिल रहा योग्य उम्मीदवार?

Show More

Related Articles

Back to top button