Home महाराष्ट्र मुंबई - Mumbai News cyber crime ने धोखाधड़ी के 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार
मुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

cyber crime ने धोखाधड़ी के 3 शातिर आरोपी गिरफ्तार

मुंबई,एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय की cyber crime सेल को एक बड़ी सफलता हाथ लगीं है

दरअसल सेल ने विज्ञापन के जरिए धोखाधड़ी करने वाले 3 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आचोले पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहनी वाली दीपिका वर्मा को उनके इंस्टाग्राम ऐप पर मेक मनी होम ऑनलाइन नाम का लिंक भेजकर उनकी पर्सनल और बैंक डिटेल्स भरने को कहा गया, साथ ही उक्त लिंक पर ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने को कहा,लेकिन दीपिका द्वारा उक्त जानकारी भरने के बाद उसका 88,600/- रु. धोखाधड़ी के कारण आचोले थाने में शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने कलम 420,34 के तहत केस दर्ज कर लिया था।

यह भी पढ़ें : मुंबई-बलिया और मुंबई-गोरखपुर स्पेशल ट्रेनों के टर्मिनल में परिवर्तन

पुलिस के मुताबिक, उक्त अपराध की जांच के अनुसार, अचोले पुलिस स्टेशन ने तकनीकी सहायता के संबंध में cyber अपराध प्रकोष्ठ के साथ पत्राचार किया, और साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने धोखाधड़ी की राशि के संबंध में पेटीएम, एस बैंक को पत्राचार और अनुवर्ती कार्रवाई भेजी,शिक़ायत और कुशलता से तकनीकी जांच की और जांच में, साइबर क्राइम सेल ने आरोपी की पहचान इस प्रकार की, आरोपी 1).विक्रम रंगनाथ केदारे (तेज ट्रेडिंग कंपनी के एस बैंक खाते में राशि स्वीकार करने वाला ), 2).शैलेश शांताराम कापकर ( प्रोत्साहित करना और गहरा करने में मदद करना ) और 3 ) और सतीश सुरेश पाटील (एस बैंक के कर्मचारी जानबूझकर अपडेट किए गए नकली केवाईसी, कोई साइट सत्यापन नहीं ) को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें : समुंदर में आग दिखने से लोगों में हड़कंप

पुलिस ने बताया कि अलग अलग दिनांक उक्त आरोपी गिरफ्तार किए गए है।वही मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट के नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस तरह की किसी भी धोखाधड़ी की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन, साइबर क्राइम सेल, www.cybercrime.gov.in या हेल्पलाइन 1930 को तुरंत दें।

-Youtube/MetroCitySamachar

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...