मुंबई

Cyber Fraud : कूरियर के नाम पर साइबर ठगी

कूरियर के नाम और 78000 की साइबर ठगी (Cyber Fraud) 

अमित मिश्रा/ मीरा-भाईंदर

भाइंदर : कूरियर के नाम पर एक महिला के साथ 78000 रुपये की साइबर ठगी (Cyber Fraud) का मामला प्रकाश में आया है। मामला नया नगर पुलिस की हद का है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता महिला ने एक लैपटॉप कूरियर करने के लिए ऑनलाइन कूरियर कंपनी की तलाश की। तलाश के दौरान उसे साइबर ठगों के फर्जी कूरियर कंपनी का नंबर मिला। ठगों ने महिला के मोबाइल में एक एप्प डाऊनलोड करवाकर कूरियर चार्ज के 5 रुपये के बहाने 78000 रुपये की ठगी कर ली।

Show More

Related Articles

Back to top button