MBVV Police : क्राइम ब्रांच यूनिट 1 को मिली बडी सफलता
अहमदाबाद से 3 नाबालिक लड़कियों को मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय (MBVV Police) की क्राइम ब्रांच यूनिट 1 ने मीरा रोड के भारती पार्क के पास से बरामद करने में सफलता पाई .
अमित मिश्रा/ मीरा भायंदर
मिली जानकारी के अनुसार अहमदाबाद क्राइम ब्रांच यूनिट शाखा के पुलिस निरीक्षक बीवी ऑल ने एमबीवीवी पुलिस (MBVV Police) के क्राइम ब्रांच यूनिट 1 से संपर्क किया 31 अक्टूबर को दोपहर के 3:00 बजे अहमदाबाद से तीन नाबालिग लड़कियों का अपहरण की गया है लड़कियों ने परिजनों ने इसकी शिकायत अहमदाबाद पुलिस को दर्ज कराई।
अहमदाबाद पुलिस को कुछ सुराग मिला की लड़कियां मीरा रोड में है एमबीवीवी पुलिस (MBVV Police) के उपायुक्त विजयकात सागर सहायक पुलिस उपायुक्त अपराध, अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के पुलिस निरीक्षक अविराज कुराडे सहायक पुलिस निरीक्षक पुष्पराज सुर्वे उप निरीक्षक हितेंद्र विचारे की टीम ने अपघात लड़कियों को मीरा रोड के भारती पार्क पर से बरामद किया और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच यूनिट के पुलिस उप निरीक्षक जडेजा को सौंप दिया।