वसई,3 सितंबर: मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के साइबर पुलिस थाना ने एक अहम सफलता हासिल की है। बैंक KYC अपडेट के नाम पर महिला से ठगे गए ₹1,99,000/- की रकम वापस दिलाई गई।
आचोले पुलिस स्टेशन क्षेत्र की रहने वाली श्रीमती जाधव को एक ठग ने फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताया और KYC अपडेट न होने पर खाता बंद करने की धमकी दी। महिला ने डरकर अपनी बैंक डिटेल्स साझा कर दी और कुछ ही देर में ₹1.99 लाख खाते से गायब हो गए।
शिकायत मिलते ही साइबर पुलिस ने बैंक से संपर्क कर ठगों के खाते में पहुँची रकम को तुरंत रोक दिया। अदालत में याचिका दायर कर आदेश प्राप्त किए और समन्वय से महिला का पैसा मूल खाते में वापस जमा कराया गया।
नायगांव में बालाजी मित्र मंडल का बयान: वायरल अश्लील वीडियो को बताया साजिश
साइबर पुलिस ने नागरिकों को चेतावनी दी कि,
बैंक कभी फोन/एसएमएस पर अकाउंट जानकारी नहीं मांगते।
OTP, डेबिट/क्रेडिट कार्ड डिटेल्स किसी से साझा न करें।
संदिग्ध लिंक या ऐप डाउनलोड करने से बचें।
ठगी की स्थिति में तुरंत 1930/1945 हेल्पलाइन या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत करें।
यह कार्रवाई उपायुक्त अपराध संदीप दोईफोडे और मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में हुई। टीम में निरीक्षक सुजीत कुमार गुंजकर सहित कई अधिकारी शामिल रहे।
साइबर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से महिला को न केवल उसकी रकम वापस मिली, बल्कि यह भी साबित हुआ कि समय पर शिकायत और सतर्कता से साइबर अपराध से बचाव संभव है।
पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला में मेट्रो सिटी समाचार संपादक संजय मिश्रा...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025मेट्रो सिटी समाचार की खबर का असर: ढेकाले, पालघर NH-48 हादसे की...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...
ByMCS Digital TeamSeptember 9, 2025