Home महाराष्ट्र मुंबई - Mumbai News Dadar Station :आगामी 9 दिसंबर से दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर में बदलाव
मुंबई - Mumbai News

Dadar Station :आगामी 9 दिसंबर से दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर में बदलाव

Dadar station

मुंबई : मुंबई की सेंट्रल ( central railway) और वेस्टर्न रेलवे (western railway) के दादर स्टेशन (Dadar station) पर प्लेटफॉर्म नंबर को लेकर यात्रियों की उलझन को देखते हुए प्रशासन ने प्लेटफॉर्म नंबर एक लाइन में देने का फैसला किया है।इसके मुताबिक फ्लैट नंबर (platform number) में बदलाव किया गया है।

रेलवे के ट्वीट के मुताबिक, पश्चिम रेलवे पर प्लेटफॉर्म नंबर वही रहेगा और सेंट्रल रेलवे पर पहले प्लेटफॉर्म को अब आठ नंबर मिलेगा। वेस्टर्न रेलवे से सेंट्रल रेलवे के आखिरी प्लेटफॉर्म यानी दादर टर्मिनस प्लेटफॉर्म तक कतार में क्रमवार नंबर लगाने का फैसला किया गया है। इससे पश्चिम रेलवे पर प्लेटफार्मों की संख्या में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, सेंट्रल रेलवे पर प्लेटफॉर्म नंबर बदले जाएंगे।

  • पश्चिम रेलवे – 1 से 7
  • सेंट्रल रेलवे- 8 से 15

सेंट्रल रेलवे की स्लो लाइन पर पहला प्लेटफॉर्म अब आठ नंबर होगा। इसी क्रम का पालन करते हुए अगली मंजिल के नंबर दिए जाएंगे। दादर टर्मिनस में प्लेटफॉर्म नंबर भी इसी क्रम में होगा। इससे सेंट्रल रेलवे पर प्लेटफॉर्म नंबर 8 की शुरुआत होगी और टर्मिनस प्लेटफॉर्म नंबर 15 होगा। सेंट्रल रेलवे नोटिफिकेशन सिस्टम में प्लेटफॉर्म नंबर के साथ अनाउंसमेंट सिस्टम को भी तदनुसार बदला जाएगा। पैदल यात्री पुलों और साइनपोस्टों को भी नए नंबर दिए जाएंगे।

आरोपी चेतन सिंह ने मांगी जमानत

Vasai News : पत्नी के प्रेमी को चाकू मार हुआ था फरार, 1 साल बाद गिरफ्तार

यूट्यूबर मालती चौहान की मौत से फैंस सन्न, कमरे में लटका मिला शव, पति से हो रही पूछताछ

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...