वसई : नालासोपारा (Nalasopara) के तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला करने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आयी है । मामले में तुलिंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज कर, दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.
जानकारी मिली है कि पीड़ित का नाम गणेश महेश जसवाल (उम्र -30) है जो नालासोपारा पूर्व स्थित काजूपाडा, तुलिंज रोड में रहता है। पीड़ित ने बताया कि बीते 15 अप्रैल की रात्रि लगभग 2 बजे जब वो तुलिंज ब्रिज के नीचे सब्जी मंडी से बाईं ओर सीढ़ियाँ चढ़कर ऊपर जा रहा था इसी बीच वहाँ खड़े दो लोगों से उसका विवाद हो गया। जिसके बाद उनमें से एक ने गणेश को धक्का देते हुए उसके ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें उसके पेट में दो जगह चाकू का वार लग गया साथ ही शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आयीं हैं.
मामले में तुलिंज पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर दो लोगों, राहुल कुमार शिव प्रसाद दुबे उर्फ पंडित और दिव्यांश सुरेश यादव उर्फ टकला के ऊपर जानलेवा हमला करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कल लिया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
(नालासोपारा स्टेशन पूर्व ब्रिज के आस-पास रात भर ऐसे चरसियों और आवारा किस्म के लोगों का अक्सर जमावड़ा देखा जाता है, जिससे आम राहगीरों में भय का वातावरण बना रहता है, मामले में स्थानीय पोलिस को संज्ञान लेते हुए वहाँ रात में चलाये जा रहे अवैध चाय और सिगरेट के अड्डों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करनी चाहिए जिसे भयमुक्त वातावरण बन सके.)
Salman Khan Firing Case : ‘बड़ा काम, अच्छा पैसा’ की लालच में कर ली जिंदगी तबाह