Home VIDEOS Death Due to Dowry: दहेज की मांग और बेटे की चाहत ने ली 2 जिंदगियां, नवी मुंबई में मां-बेटी की मौत से सनसनी
VIDEOSमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Death Due to Dowry: दहेज की मांग और बेटे की चाहत ने ली 2 जिंदगियां, नवी मुंबई में मां-बेटी की मौत से सनसनी

Death Due to Dowry
Death Due to Dowry
Death Due to Dowry: नवी मुंबई के तलोजा स्थित पेठाली गांव से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।

30 वर्षीय सोनम अभिषेक केणी और उनकी 4 साल की मासूम बेटी दिव्यांशी 24 अप्रैल को मृत पाई गईं। प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना गया, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, कहानी ने एक खौफनाक मोड़ ले लिया।

पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, सोनम ने पहले अपनी बेटी की तकिए से दबाकर हत्या की और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन घटनास्थल से मिले एक सुसाइड नोट ने इस मामले में नई परतें खोल दीं।

Death Due to Dowry

बैंक कर्मी ने अटल सेतु से कूदकर की आत्महत्या

सोनम के लिखे नोट में यह सामने आया कि उसे दहेज की मांग पूरी न करने और बेटे को जन्म न देने के कारण मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी। उसने अपने पति अभिषेक केणी, सास प्रभावती केणी और चार ननदों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

सोनम के पिता, ज्ञानेश्वर पाटिल ने इस पूरे मामले को एक ‘साजिशन हत्या’ करार दिया है। उनका कहना है कि उन्हें घटना की जानकारी काफी देर से दी गई, जिससे संदेह और भी गहरा गया है। उन्होंने मांग की है कि इस घटना की निष्पक्ष और गहराई से जांच होनी चाहिए, ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।

Death Due to Dowry

Related Articles

Share to...