Home ताजा खबरें Devendra Fadnavis at Vasai Palghar: “संघर्ष कन्या” स्नेहा दुबे पंडित के वसई पश्चिम जनसंपर्क कार्यालय का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया उद्घाटन
ताजा खबरें

Devendra Fadnavis at Vasai Palghar: “संघर्ष कन्या” स्नेहा दुबे पंडित के वसई पश्चिम जनसंपर्क कार्यालय का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया उद्घाटन

Devendra Fadnavis at Vasai Palghar
Devendra Fadnavis at Vasai Palghar

वसई, 16 जून: वसई विधानसभा क्षेत्र की विधायक स्नेहा दुबे पंडित के वसई पश्चिम माणिकपुर स्थित मुख्य जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis at Vasai Palghar) के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।

Devendra Fadnavis at Vasai Palghar

कार्यक्रम की शुरुआत अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात विधायक स्नेहा दुबे पंडित ने पिछले छह महीनों में वसई-विरार क्षेत्र के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत विकास परियोजनाओं की जानकारी दी और मुख्यमंत्री द्वारा वसई की पहली आधिकारिक यात्रा के लिए आभार जताया।

Devendra Fadnavis at Vasai Palghar

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा कि केवल महायुति की सत्ता आने से नहीं, बल्कि वसईवासियों के विश्वास और समर्थन से स्नेहा ताई जैसे मजबूत नेतृत्व को चुना गया, यही असली जीत है। उन्होंने कहा कि “संघर्ष कन्या” के रूप में विधायक स्नेहा ताई का जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत है, जिन्होंने संघर्ष से ऊपर उठकर जनसेवा का मार्ग चुना।

Devendra Fadnavis at Vasai Palghar

मुख्यमंत्री ने वसईकरों से अपील करते हुए कहा कि अब सिर्फ विधानसभा जीतना काफी नहीं, वसई-विरार महानगरपालिका में भी कमल खिलाना जरूरी है। इसके लिए एकजुट होकर सक्रिय प्रयास करने होंगे और राज्य सरकार व प्रशासन हर कदम पर जनता के साथ है।

कार्यक्रम में मौजूद अन्य प्रमुख नेता:

  •  रविंद्र चव्हाण – भाजपा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

  • श्गणेश नाईक – पालघर के पालकमंत्री

  •  विवेक पंडित – आदिवासी विकास आढावा समिती अध्यक्ष

  • डॉ. हेमंत सवरा – पालघर लोकसभा सांसद

  •  निरंजन डावखरे – विधान परिषद सदस्य

  • राजन नाईक – नालासोपारा विधायक

  • राणी द्विवेदी – भाजपा राज्य सचिव

  • प्रज्ञा पाटील – भाजपा जिलाध्यक्ष वसई विरार

  • अन्य भाजपा, शिवसेना, आरपीआई व राष्ट्रवादी कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी

कार्यक्रम में भारी संख्या में वसईकर नागरिक, कार्यकर्ता, व पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Vasai-Virar Heavy Rain News: वसई में दूसरे दिन भी बारिश का कहर जारी, निचले इलाके जलमग्न, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...