Home क्राइम दिव्यांग कोच में हो रहा लगातार दुरुपयोग, सक्षम लोग कर रहे उत्पीड़न – आरपीएफ, जीआरपी और टिकट चेकर्स पर उठे सवाल
क्राइमताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

दिव्यांग कोच में हो रहा लगातार दुरुपयोग, सक्षम लोग कर रहे उत्पीड़न – आरपीएफ, जीआरपी और टिकट चेकर्स पर उठे सवाल

रेलवे में दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित कोच में जबरन बैठे सामान्य यात्रियों की तस्वीर

मुंबई, 4 जुलाई 2025 | विशेष रिपोर्ट: क्या दिव्यांग यात्रियों को भारतीय रेलवे में कभी सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा का अधिकार मिलेगा?

रेलवे में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित कोचों का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है। हर दिन, पूरी तरह से स्वस्थ और सक्षम लोग इन कोचों में अवैध रूप से घुस आते हैं, न सिर्फ बैठते हैं बल्कि असली दिव्यांग यात्रियों को डरा-धमकाकर बाहर निकालने की कोशिश करते हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसे लोगों को न तो TTE/TTI/TC से डर लगता है, न ही RPF और GRP की कोई परवाह।

पीड़ित दिव्यांग यात्री जब मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है, गाली दी जाती है, और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।

सवाल ये उठता है:

क्या रेलवे अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं?

क्या अब एक बड़ी घटना का इंतजार किया जा रहा है?

आखिर कब तक दिव्यांग यात्रियों को अपमान और उत्पीड़न झेलना पड़ेगा?

मुंबई के सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार डॉ. बिनु वर्गीज ने बताया कि उन्हें हर दिन दर्जनों ऐसे वीडियो मिल रहे हैं, जहां दिव्यांग यात्रियों को कोच से निकालने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने RPF, GRP और रेलवे प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Metro City Samachar यह सवाल उठा रहा है

👉 क्या रेलवे प्रशासन जागेगा या कोई हादसा होने के बाद ही हरकत में आएगा?

Vasai-Virar News: वसई के तटों पर लहरों का कहर, तटबंध योजना अटकी अनुमतियों के फेर में

Recent Posts

Related Articles

Share to...