महाराष्ट्रमुख्य समाचार
Nashik जिले में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
भूकंप का केंद्र Nashik से 15 से 20 किलोमीटर दूर डिंडोरी तहसील में बताया जा रहा है
मुंबई, महाराष्ट्र के Nashik जिले के दिडोरी तहसील के कई गांवों में मंगलवार रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता क्रमशः 3.4, 2.1 और 1.9 आंकी गई है। Nashik जिले के प्रांतीय अधिकारी डॉ. संदीप आहेर के अनुसार मैरी सीस्मोमीटर की रिपोर्ट के अनुसार रात 8ः58 बजे 3.4, रात 9ः 34 बजे 2.1 और 9ः42 बजे 1.9 तीव्रता का भूकंप आया।
यह भी पढ़ें- महिला कर्मचारी ने की suicide
रिक्टर स्केल पर तीव्रता कम होने की वजह से भूकंप के झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ। दिडोरी तहसील के तहसीलदार पंकज पवार के अनुसार दिडोरी शहर, मडकीजाम्ब, हातनोरे, नीलवंडी, जंाबुटके, उमराले, तलेगांव, वानरवाड़ी, पाडे इलाके में भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए।