Home ताजा खबरें Good News: इलेक्ट्रिक वाहनों को अब अटल सेतु समेत सभी टोल नाकों पर मिलेगी टोल माफी
ताजा खबरेंदेशपुणेमहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Good News: इलेक्ट्रिक वाहनों को अब अटल सेतु समेत सभी टोल नाकों पर मिलेगी टोल माफी

अटल सेतु पर इलेक्ट्रिक वाहन को टोल माफी

मुंबई, 23 अगस्त: महाराष्ट्र सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए राज्यभर के प्रमुख टोल नाकों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल टैक्स से छूट देने की घोषणा की है। यह निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के मार्गदर्शन में लिया गया है। परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अधिसूचना 21 अगस्त से लागू कर दी गई है।

अब अटल सेतु, मुंबई–पुणे एक्सप्रेसवे और नागपूर-मुंबई समृद्धि महामार्ग पर इलेक्ट्रिक कारें, बसें और अन्य श्रेणी के EV बिना टोल टैक्स के यात्रा कर सकेंगी।

महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति के तहत अप्रैल में घोषित यह नीति अब राज्य के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक पर लागू की जा रही है। सूत्रों ने यह भी संकेत दिया है कि ईवी टोल छूट जल्द ही अगले दो दिनों में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भी लागू कर दी जाएगी। इस फैसले का लाभ चार पहिया वाहनों के अलावा इलेक्ट्रिक बसों को भी होगा।

सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार:

  • सभी प्रकार की इलेक्ट्रिक चारपहिया गाड़ियाँ (M2, M3, M6 कैटेगरी)

  • राज्य परिवहन उपक्रम (STU) तथा निजी इलेक्ट्रिक बसें (M3, M6 कैटेगरी)

को टोल टैक्स से पूरी तरह छूट दी गई है। यह नियम 22 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि से प्रभावी हो गया है।

परिवहन मंत्री सरनाईक ने कहा कि यह निर्णय राज्य में स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण–अनुकूल यातायात को प्रोत्साहित करेगा। इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को इससे नई गति मिलने की उम्मीद है।

नई EV टोल वीति से क्या फायदा?

महाराष्ट्र सरकार की यह ईवी टोल छूट नीति, कार्बन उत्सर्जन कम करने, हानिकारक प्रदूषकों पर अंकुश लगाने और स्वच्छ परिवहन को बढ़ावा देने के राज्य के व्यापक मिशन का हिस्सा है। अप्रैल में जारी महाराष्ट्र ईवी नीति में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के कई लाभों की चर्चा की गई थी, जिसमें प्रमुख राजमार्गों पर टोल में छूट भी शामिल है। योजना के अनुसार, अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे और समृद्धि एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले चार पहिया ईवी और बसों को टोल शुल्क से छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: पालघर के युवाओं के लिए इज़राइल में नौकरी का सुनहरा मौका, ₹1.61 लाख तक वेतन और मुफ्त सुविधाएं

250 रुपये का टोल टैक्स चुकाना पड़ता था

इस बीच, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों को 50% की छूट मिलेगी। एक अनुमान के मुताबिक, अटल सेतु से रोजाना 60,000 वाहन गुजरते हैं। इनमें इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या भी अच्छी है। अटल सेतु पर एक कार को 250 रुपये का टोल टैक्स चुकाना पड़ता था।

अटल सेतु की लंबाई 21.8 किलोमीटर

नवी नुंबई से मुंबई के बीच समंदर पर बना अटल सेतु समंदर पर देश का सबसे लंबा पुल है। इस पुल की मदद से नवी नुंबई से मुंबई के बीच की दूरी घटकर सिर्फ 20 मिनट रह गई है। इस पुल की लंबाई 21.8 किलोमीटर है और यह 6 लेन वाला पुल है। पिछले साल जनवरी में प्रधानमंत्री मोदी ने इसका लोकार्पण किया था।

रेलवे टिकट नहीं दिखाने पर महिला ने टीटी को पीटा, बोरीवली रेलवे पुलिस ने दर्ज किया मामला

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...