अपने मंत्री समूह का शीघ्र विस्तार करें CM Eknath Shinde: अजीत पवार
CM Eknath Shinde से मिले नेता प्रतिपक्ष अजीप पवार
मुंबई, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने कहा कि CM Eknath Shinde को तत्काल मंत्री समूह का विस्तार करना चाहिए। इसके साथ ही शिंदे को वर्षा प्रभावित किसानों की मदद के लिए विधानसभा का विशेष अधिवेशन भी बुलाना चाहिए। इस संबंध में अजीत पवार बुधवार को मुख्यमंत्री शिंदे से मिलकर चर्चा की है।
यह भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव BJP के साथ मिलकर लड़ेगा शिंदे गुट
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद अजीत पवार ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण को 27 दिन बीत के बाद अब शिंदे तकरीबन 5 बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं। इसके बाद भी अभी तक मंत्री समूह का विस्तार नहीं सके हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भारी बारिश की वजह से किसानों की खेती बर्बाद हो गई है। हर जिले में इस समय संरक्षक मंत्री की जरुरत है। बिना संरक्षक मंत्री के जिले में किसानों के खेतों में हुए नुकसान का आकलन तक नहीं हो रहा है। बारिश प्रभावित किसानों को मदद मिलने में बहुत देरी हो रही है।
यह भी पढ़ें- ‘राष्ट्रपत्नी’ पर महिला आयोग ने अधीर रंजन चौधरी को किया तलब, 3 अगस्त को पेशी
पवार ने कहा कि उन्होंने CM Eknath Shinde को इस तरह की दिक्कतों की जानकारी दी है, साथ ही इन सभी मुद्दों पर विधानसभा का विशेष अधिवेशन बुलाने की भी मांग की है। पवार ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस सरकार के दौरान सभी फैसले दिल्ली से होते थे। भाजपा सरकार के दौरान भी सभी फैसले दिल्ली में हो रहे थे लेकिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा शिवसेना के शासनकाल में सभी निर्णय मुंबई में ही होते थे। इसका कारण एनसीपी के शरद पवार मुंबई में ही रहते हैं। इसी तरह उद्धव ठाकरे की कैबिनेट में भी मुंबई में फैसले हुए। लेकिन, अब CM Eknath Shinde के फैसले दिल्ली से हो रहे हैं, यह CM Eknath Shinde की राजनीतिक मजबूरी है लेकिन इसका खामियाजा अब राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है।