Home ताजा खबरें फडणवीस का राहुल गांधी पर हमला: “सीरियल झूठा” बताया, वोट चोरी के आरोपों को खारिज किया
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai Newsराजनीति

फडणवीस का राहुल गांधी पर हमला: “सीरियल झूठा” बताया, वोट चोरी के आरोपों को खारिज किया

फडणवीस का राहुल गांधी पर हमला
फडणवीस का राहुल गांधी पर हमला

राहुल गांधी के “वोट चोरी” के आरोपों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें “सीरियल झूठा” बताया। फडणवीस ने कहा कि विपक्षी नेता अपने झूठ से खुद को बहला रहे हैं, जबकि चुनाव जीतने के लिए जनता का विश्वास जरूरी है।

मुंबई, 25 अगस्त: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “सीरियल झूठा” करार दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लगातार झूठ फैलाते आ रहे हैं और अब यह झूठ बोलना एक आदत बन चुकी है। मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, “मैं पहले भी कह चुका हूं कि राहुल गांधी एक सीरियल झूठे हैं। उन्होंने फिर से वोट चोरी जैसे बेबुनियाद आरोप लगाए हैं जो केवल खुद को दिलासा देने के लिए हैं, न कि सच्चाई के आधार पर।”

  • वोट चोरी के आरोपों को किया खारिज

राहुल गांधी ने हाल ही में कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी पर “वोट चोरी” का आरोप लगाया था, साथ ही यह दावा किया कि बिहार में भी आगामी चुनावों से पहले ऐसा ही प्रयास किया जा रहा है। इन आरोपों को नकारते हुए फडणवीस ने कहा, “झूठ की नींव पर कोई किला नहीं टिकता। अगर विपक्ष यह सोचता है कि झूठ बोलकर जनता का समर्थन मिल जाएगा, तो वे गलतफहमी में हैं। चुनाव जीतने के लिए जनता के पास जाना और विश्वास अर्जित करना जरूरी है।”

गणेशोत्सव 2025: राज ठाकरे ने उद्धव ठाकरे को शिवतीर्थ बुलाया, पारिवारिक मेलजोल से राजनीति में नए संकेत

  • विपक्षी दलों की रणनीति पर उठाए सवाल

मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी कहा कि विपक्षी नेता केवल अपने कार्यकर्ताओं को हार से उबारने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, “नेताओं को आत्ममंथन करना चाहिए कि वे क्यों हार रहे हैं, लेकिन वे इसकी बजाय कर्मचारियों को ढाढ़स बंधाने के लिए चुनाव आयोग पर आरोप लगा रहे हैं। यह सिर्फ हार का बहाना है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि कुछ महाराष्ट्र के नेता, जो पहले राहुल गांधी की आलोचना करते थे, अब उन्हें सच मान रहे हैं, यह और भी दुर्भाग्यपूर्ण है।

  • ठाकरे और अन्य दलों के रुख पर प्रतिक्रिया

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के मुद्दे पर केवल राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि शिवसेना (उद्धव गुट) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे भी चुनाव आयोग से पारदर्शिता की मांग कर चुके हैं। राज ठाकरे ने दावा किया कि वे 2016 से ही वोट चोरी के मुद्दे को उठा रहे हैं और अब जब राहुल गांधी व भाजपा नेता अनुराग ठाकुर भी इसी विषय पर सवाल उठा रहे हैं, तब चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए थी। फडणवीस ने इन सभी आरोपों को राजनीतिक हथकंडा बताते हुए कहा कि ऐसी बयानबाजियाँ केवल लोगों को गुमराह करने के लिए हैं, जिनका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं।

अंबरनाथ नगर परिषद चुनाव की तैयारी शुरू: नई वार्ड संरचना का मसौदा जारी

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...