Home महाराष्ट्र मुंबई - Mumbai News Hotel Juhu Residency Fire : मुंबई के होटल जुहू रेजीडेंसी में लगी आग
मुंबई - Mumbai News

Hotel Juhu Residency Fire : मुंबई के होटल जुहू रेजीडेंसी में लगी आग

Hotel Juhu Residency,

मुंबई : सोमवार शाम मुंबई के सांताक्रूज़ पश्चिम स्थित जुहू रेजीडेंसी (Hotel Juhu Residency) नमक होटल में  आग लग गई, आग लगने की सूचना सोमवार शाम करीब 5:11 बजे मिली जिसके बाद मुंबई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।

अधिकारियों के अनुसार, सोमवार शाम करीब 5:11 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके जवाब में मुंबई फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया है फ़िलहाल किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

जुहू रेजीडेंसी होटल (Hotel Juhu Residency ), जेडब्ल्यू मैरियट होटल के सामने, 148/बी जुहू तारा रोड, सांताक्रूज़ (पश्चिम)

यह आग आग पाहिले मंजिले के बेसमेंट और ग्राउंड प्लस ऊपरी चार मंजिला इमारत संरचना की तीसरी और चौथी मंजिल तक सीमित है।

मौके पर आग पर काबू पाने के लिए एजेंसियां एमएफबी, पुलिस, अदानी इलेक्ट्रिसिटी , 108 एम्बुलेंस और वार्ड कर्मचारी जुटी हुयी हैं.

शाम ५ बजकर २१ मिनट पर आग लगाने की सुचना एजेंसियों को प्राप्त हुयी जिसके बाद विद्युत आपूर्ति में कटौती के बाद 04 मोटर पंपों की 01 छोटी और 01 प्राथमिक चिकित्सा उच्च दबाव लाइन द्वारा आग पर काबू पाए जाने का प्रयास जारी है.

Dawood Ibrahim Poisioned ? अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश ! भारत के दुश्मनों पर ’अज्ञात’ कर रहे काम ?

 

Related Articles

कौशल विभाग में स्वदेशी कंपनियों की नियुक्ति
ताजा खबरेंदेशमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

कौशल विभाग में अब केवल स्वदेशी कंपनियों को मिलेगा अनुसंधान और परामर्श का अवसर

कौशल विभाग ने स्वदेशी कंसल्टेंसी कंपनियों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया।...

Share to...