Firing at Elvish Yadav’s House: गुरुग्राम के सेक्टर-57 में यूट्यूबर व बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने फायरिंग की। हमले के समय यादव घर पर नहीं थे।
गुडगाँव ,17 अगस्त: रविवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर-57 में उस समय सनसनी फैल गई जब यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। यह घटना सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच की है।
पुलिस के मुताबिक, हमलावरों ने मकान पर 20 से अधिक राउंड फायरिंग की। सौभाग्य से, फायरिंग के दौरान एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
🔫 तीन नकाबपोश हमलावर
गुरुग्राम पुलिस पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि तीन नकाबपोश हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मौके से दर्जनों गोलियों के खोखे बरामद हुए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आसपास तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह पूर्व नियोजित साजिश मानी जा रही है।
दहीहंडी उत्सव 2025: मुंबई में अब तक 75 गोविंदा घायल, 2 की हालत गंभीर
🔗 फाजिलपुरिया केस से कनेक्शन
इस घटना के तार 14 जुलाई को सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की कार पर हुई फायरिंग से जोड़े जा रहे हैं। उस हमले में भी अज्ञात हमलावर शामिल थे और किसी को चोट नहीं लगी थी। फाजिलपुरिया 2024 लोकसभा चुनाव में JJP प्रत्याशी रहे थे और 2023 में “रेव पार्टी–सांप के ज़हर” विवाद में भी फंसे थे।
पुलिस इन दोनों मामलों की कड़ियों को जोड़कर जांच कर रही है।
🙏 प्रशासन की अपील
गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि सभी एंगल से जांच तेज कर दी गई है। लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की गई है। इस हमले से एल्विश यादव के प्रशंसकों में चिंता की लहर दौड़ गई है।
विलेपार्ले पूर्व जन्माष्टमी उत्सव 2025: भजन,कीर्तन और श्रद्धा का अद्भुत संगम