Fraud Case Vasai : व्यापारी को लूटकर गायब हुआ ठग,पुलिस ने ढूंढ निकाला
वसई: आज के समय में शातिर बदमाश ,ठगी (Fraud Case Vasai) के अजब गजब तरीके ढूंढ लेते हैं, समय के साथ ठगी के भी तरीके बदलने से आम लोग इन ठगों के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई लुटा बैठते हैं।
ऐसा ही एक मामला वसई के सातीवाली से सामने आया है जहाँ व्यापारी इन्द्रलाल अग्रहरि की सातीवाली में छाया प्लास्टिक नाम से दुकान है. उनकी दुकान पर भिवंडी का रहने वाला एक ठग (Fraud Case Vasai) आया और उसने बताया की उसे अपनी कटस्पुन नामक कम्पनी में सामान रखने के लिए प्लास्टिक के प्लेट्स की जरूरत है। यह कहते हुए उसने व्यापारी इन्द्रलाल अग्रहरि से ६ लाख ३ हजार मूल्य का सामान लेकर उसे फर्जी जीएसटी नंबर और पेमेंट के लिए एक फर्जी चेक देकर व्यापारी को ठग लिया और चम्पत हो गया, पैसे मांगने पर वो व्यापारी को लगातार पेमेंट देने के नाम पर दिलासा देता रहा.
अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास होने पर व्यापारी ने इस बात की शिकायत वालीव पुलिस स्टेशन में की. जिस पर मामला दर्ज कर वालीव पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन टीम ने जाँच शुरू की।
अपनी जांच को अंतिम रूप देते हुए पुलिस ने इस ठगी में शामिल ठग सुशील होलाराम दोडा ,इमरान खान, सलमान खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.पकड़े गए सभी आरोपी भिवंडी के रहने वाले हैं.पुलिस ने इस मामले में पकडे गए दो सहआरोपियों पर आईपीसी की धारा ४११ के तहत भी मामला दर्ज किया है.
इस पूरे मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी से लूटा गया पूरा माल बरामद करने में सफलता हासिल की है.
इस पूरी कार्रवाई में वसई विरार जोन दो के डीसीपी संजय कुमार, पंकज शिरसाट एसीपी के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलाश बर्वे और क्राइम पीआई राहुल कुमार पाटिल के नेतृत्व में वालीव पुलिस की डिटेक्शन टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश फडतरे, पुलिस उप निरीक्षक राठौड़, पुलिस हवलदार मुकेश पवार,मनोज मोरे,किरण महात्रे राजेंद्र फड़, पोलिस नाइक सचिन दोरकर, सतीश गांगुर्डे अमल दार गजानन गरीबे, सचिन मोहिते, सचिन खताड़, जयवंत खंडवी, सागर कोलेकर इत्यादि ने कार्रवाई करते हुए पूरा का पूरा माल बरामद करने में सफलता हासिल की है।