मुंबई, 7 सितंबर 2025: गणेशोत्सव के 11वें दिन यानी रविवार सुबह 6 बजे तक गणेश मूर्तियों का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। मुंबई पुलिस और बीएमसी के अनुसार, अब तक कुल 36,632 मूर्तियों का विसर्जन किया गया है।
➡ विसर्जन का विवरण (सुबह 6 बजे तक):
-
सार्वजनिक (Sarvajanik): 5,855
-
घरेलू (Gharguti): 30,468
-
गौरी (Gauri): 309
-
कुल (Total): 36,632
अधिकारियों ने बताया कि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। पुलिस, बीएमसी और स्वयंसेवी संगठनों की तैनाती से सुरक्षा व व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रित रही।
मुंबई: साकीनाका गणपति विसर्जन जुलूस में करंट लगने से एक की मौत, पांच घायल