गणेशोत्सव के दौरान मीरा-भायंदर पुलिस ने विशेष यातायात योजना लागू की। 27 अगस्त से 7 सितंबर तक कई मार्ग बंद रहेंगे और वैकल्पिक रास्तों से वाहनों को मोड़ा जाएगा।
मीरा-भायंदर,26अगस्त: मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय ने गणेशोत्सव 2025 को देखते हुए नया यातायात नियोजन लागू किया है। त्योहार के दौरान लाखों भक्त गणेश मंडपों और समुद्र तटों पर पहुंचते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की स्थिति बनती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने 27 अगस्त से 7 सितंबर तक (अनंत चतुर्दशी तक) वाहनों के लिए विशेष नियम जारी किए हैं। इस दौरान प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
- बंद रहेंगे ये मार्ग
पुलिस के आदेश के अनुसार, गोल्डन नेस्ट सर्कल से मीरा रोड स्टेशन तक जाने वाले मार्ग, कैनरी रोड, नवघर रोड, बीपी रोड तथा स्टेशन के पास की अन्य गलियां बंद रहेंगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन क्षेत्र और गणेश मंडपों के आस-पास किसी भी प्रकार के भारी वाहन, चारपहिया और मालवाहक गाड़ियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इन जगहों पर केवल पैदल यात्रियों और छोटे वाहनों की आवाजाही सीमित रूप से अनुमति होगी।
- यातायात के वैकल्पिक मार्ग
पुलिस ने नागरिकों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तय किए हैं। जिन मार्गों पर प्रवेश बंद रहेगा, उनके स्थान पर दूसरे रास्तों से वाहन डायवर्ट किए जाएंगे। मुख्य रूप से स्टेशन तक पहुंचने के लिए भक्तों को गोल्डन नेस्ट, फिश मार्केट और 60 फीट रोड जैसे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना होगा। साथ ही, यातायात पुलिस पूरे समय तैनात रहेगी ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
- पुलिस की अपील
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अशोक तिजारे ने कहा है कि यह निर्णय नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने सभी नागरिकों और भक्तों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, पुलिसकर्मियों के निर्देशों का सहयोग करें और गणेशोत्सव को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित तरीके से मनाएं। पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
गणेश उत्सव में राहत: मुंबई मेट्रो लाइन्स 2ए और 7 की अंतिम सेवा अब रात 12 बजे तक