क्राइममुंबई

Gang of inter-state thieves busted : अंतर्राज्यीय चोरों की टोली का भंड़ाफोड़, मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता

मुंबई : Gang of inter-state thieves busted ऑन डिमांड लग्जरी कार चोरी करने वाले 2 आरोपियों को मुंबई की दिंडोशी पुलिस ने गिरफ्तार किया, 1.5 करोड़ की 5 गाड़ियां बरामद।

मुंबई की दिंडोशी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है,ऑन डिमांड लग्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह के 2 शातिर आरोपियों को दिंडोशी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से करीब 1.50 करोड़ रुपये कीमत की 5 लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं,जो अलग-अलग राज्यों, दिल्ली,मध्य प्रदेश,महाराष्ट्र इत्यादि प्रदेशों से से चुराई गई थीं।

Gang of inter-state thieves busted

पकड़े गए आरोपी वासिम अल्ताफ पठान उम्र 37 साल मध्यप्रदेश का रहने वाला है और उसका साथी साईद अयूब खान उम्र 34, उज्जैन का रहने वाला है,पुलिस ने इन दोनो को कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने दोनो आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेज दिया।

Gang of inter-state thieves busted

पुलिस ने बताया कि पकडे गए चोरों को गाड़ियों की मांग ऑनलाइन आती थी. इसी डिमांड पर ये शातिर चोर उसी गाडी को चुराकर डिमांड कर्ता को चोरी की कार सप्लाई कर देते थे। पुलिस ने बताया कि इन्हें भारत के कोने -कोने से गाड़ियों की ऑनलाइन डिमांड आती थी ।आरोपी पहले कार चोरी करते फिर डुप्लीकेट पेपर बनाकर बनकर कार को बेच देते,पलिस ने इनके पास से 5 लक्ज़री गाड़ियां जब्त किया है जिसकी कुल कीमत करीब डेढ़ करोड़ रूपये बताई जा रही है,यह गैंग चोरी की कार का डुप्लीकेट पेपर बनाकर उसे मार्केट बेंच देते थे।

पुलिस की नाकाबन्दी में पकड़े गए

दरअसल दिंडोशी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जीवन खरात ने बताया कि शनिवार रात दिंडोशी सेशन कोर्ट के सामने जब नाकाबंदी लगाकर आने जाने वालों कि जाँच चल रही थी तभी वहां एक क्रेटा कार गुजर रही थी, पुलिस को गाडी चालक के रवैये पर शक हुआ, पुलिस ने उसका पीछा किया और शक के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो तब यह पता चला कि यह कार चोरी की है और इसका नंबर प्लेट और चेसिस नंबर अलग है।

पकड़े गए आरोपी से जब दिंडोशी पुलिस स्टेशन के एपीआई सूरज राउत ने विस्तार से पूछताछ किया तब इस मामले में कई खुलासे हुए, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह एक दूसरे व्यक्ति से यह कार ख़रीदा है जो चोरी की कार को फर्जी पेपर बनाकर बेचने का काम करता है. पुलिस ने उस शख्स की पहचान की और उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।

फिलहाल दिंडोशी पुलिस के पास अब तक 5 गाड़ियाँ जब्त हुई है जिसकी कीमत करोड़ों में है,अभी और भी गाड़ियों कि जानकारी पुलिस को मिली है जो जल्द जब्त कर ली जाएगी।

Cocaine seized : 40 करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ शख्स गिरफ़्तार

Ulhas Nagar Accident : उल्हासनगर में नशेड़ी ड्राइवर का तांडव, दो रिक्शा, 4 कारों को मारी टक्कर, तीन की मौत

Show More

Related Articles

Back to top button