गाँजा मुंबई लाकर उसे मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, भिवंडी, वसई विरार, मीरारोड और सूरत में बेचा करते थे
मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) ने 5 लोगों को तीन करोड़ 60 लाख रुपये क़ीमत की ड्रग्स बरामद की; आरोपी गिरफ़्तारी से बचने के लिए नेपाल में छिपा करते थे.
मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) ने ड्रग्स बेचने वालों के ख़िलाफ़ करवाई तेज़ कर दी है और इसी करवाई के दौरान पुलिस ने पुलिस ने 1820 किलोग्राम गाँजा जब्त किया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क़ीमत तीन करोड़ साठ लाख रुपये बताई जा रही है।
एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) के डीसीपी प्रकाश जाधव ने बताया की ANC की घाटकोपर यूनिट ने इस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास से दो ट्रक पकड़े जिसमे आरोपी गाँजे की तस्करी कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने आकाश यादव, दिनेश कुमार सरोज, संदीप सातपुते को गिरफ़्तार किया।
जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस गैंग के दो मुखिया भी है जो की गिरफ़्तारी से बचने के लिए फ़रवरी 2021 से ही उड़ीसा, तेलंगाना, हैदराबाद और नेपाल में छिपता फिर रहा है। ANC के अधिकारी उन दोनों की तलाश में थे और फिर पुलिस को एक ख़ुफ़िया जानकारी मिली जिसके आधार पर एक टीम उड़ीसा के लिए रवाना कर दी गई और फिर लक्ष्मीकान्त प्रधान और विद्याधर प्रधान को उड़ीसा के ग़ंज़म ज़िले के भरमपुर इलाक़े से गिरफ़्तार किया।
पुलिस ने बताया की आरोपी साल 2016 से ही गाँजा मुंबई लाकर उसे मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर, भिवंडी, वसई विरार, मीरारोड और सूरत में बेचा करते थे। आज दोनों ही मास्टरमाइंड आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां आरोपियों को कोर्ट ने 20 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
Triple Murder : पत्नी और दो बच्चों का कत्ल कर खुद भी जान दी, सुसाइड नोट में बयां की सच्चाई
Kidnapping : ठाणे के कल्याण में अपहरण, लूट और फिर गिरफ़्तारी
MD Drugs : रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही,218 करोड़ का MD ड्रग्स बरामद,