Hath bhatti : देशी शराब बनाने का अड्डा ध्वस्त, लाखों का सामान बरामद
वसई विरार शहर के वसई पूर्व में मालजीपाड़ा नामक क्षेत्र में खाड़ी के अंदर हाथ भट्टी (Hath bhatti) द्वारा देशी शराब तैयार करने की प्रक्रिया शुरू थी सूचना मिलने पर आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच unit-2 और अनैतिक मानवीय वाहतूक प्रतिबंध ब्रांच की तरफ से संयुक्त रूप से मांझी पड़ा क्षेत्र में छापा मारा गया इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है
पुलिस की इस छापे की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही वहां पर मौजूद दारू बनाने वाले मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस को मौके पर काफी मात्रा में देशी दारू साथ ही छह देसी हाथ भट्टी और दारू बनाने का सामान जिसमें पंप हाथ भट्टी संबंधित और कई सामान बरामद हुए जिसकी कुल मूल्य कीमत जो है वह ₹4 लाख 81 हजार है पुलिस ने यह कार्रवाई बीते 6 दिसंबर को की है.। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर कुल 3 मुकदमे दर्ज किये गये हैं। फिलहाल किसी गिरफ्तारी नही ।
यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक शाहुराज रणवरे व पुलिस की मानव तस्करी शाखा वसई के पुलिस निरीक्षक संतोष चौधरी व् उनकी टीम ने संयुक्त रूप से की है.