IIMC Award 2024 : फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को मिला एलुमनी ऑफ द ईयर अवार्ड
मुंबई में इमका (IIMC Award 2024 ) के महाराष्ट्र चैप्टर का सालाना समारोह आयोजित
मुंबई। 27 मार्च। आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन (IIMC Award 2024) के महाराष्ट्र चैप्टर ने रॉयल बॉम्बे याट क्लब में सालाना मिलन समारोह कनेक्शन्स मुंबई 2024 का आयोजन किया। जिसमें विख्यात फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को एलुमनी ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया।
समारोह में राज्य भर से भारतीय जनसंचार संस्थान के 100 से अधिक पूर्व छात्र-छात्रा शामिल हुए। चैप्टर अध्यक्ष यश्मी यादव ने समारोह की अध्यक्षता की जिसे उपाध्यक्ष ब्रज किशोर, महासचिव कृष्णा पोफले, पूर्व महासचिव नीरज बाजपेई, ब्रजेश मिश्रा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष अनिमेष विश्वास और केंद्रीय सचिव स्नेहा भट्टाचार्य ने भी संबोधित किया। इस समारोह में 1994-95 बैच, हिंदी पत्रकारिता के श्री सतीश सिंह, बैंकर एवं वरिष्ठ स्तंभकार, श्री रत्नेश, वित्त मंत्रालय, और श्री विकास मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित थे।
एलुमनी मीट में संस्थान के पूर्व छात्र और पंचायत वेब सीरीज से अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके चंदन राय को भी सम्मानित किया गया। संस्थान से 25 वर्ष पहले पास हुई प्रज्ञा बर्थवाल और नीरज बाजपेई को सिल्वर जुबली एलुमनी बैच का सम्मान दिया गया। इस साल कनेक्शन्स मीट की शुरुआत आईआईएमसी के दिल्ली मुख्यालय में 25 फरवरी को हुई है जिसके तहत देश और विदेश के कई शहरों में संस्थान के पूर्व छात्र-छात्राओं के वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा.
VVCMC Vasai Virar: वसई-विरार महानगरपालिका अधिकारियों का चुनावी तबादला, वापस लौटे पुराने अधिकारी !