Home महाराष्ट्र Cleanup Marshall : क्लीनअप मार्शल के नाम पर अवैध वसूली, मामला दर्ज़
महाराष्ट्रवसई-विरार - Vasai-Virar News

Cleanup Marshall : क्लीनअप मार्शल के नाम पर अवैध वसूली, मामला दर्ज़

वसई : मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के वसई सातीवली स्थित हाई-वे क्षेत्र में वसई विरार महानगरपालिका के क्लीनअप मार्शल (Cleanup Marshall) के नाम पर लोगों से अवैध तरीके से वसूली कर रहे लोगों के खिलाफ वालीव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
cleanup Marshall
प्रतीकात्मक तस्वीर

जानकारी के अनुसार मुंबई से गुजरात जाने वाले हाईवे पर सातीवली ब्रिज के पास तीन लोग महानगरपालिका के क्लीनअप मार्शल (Cleanup Marshall) के नाम पर लोगों से कचरा फेंकने,यहां–वहां थूकने इत्यादि का डर दिखाकर, उन्हें अधिकृत रसीद ना देते हुए और पिछले वर्ष की पुरानी रसीद अवैध तरीके से अपने पास रखने, साथ ही लोगों से अवैध तरीके से पैसे वसूलने के मामले में पुलिस ने भा.दंड संहिता की धारा 385,420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वसई विरार शहर महानगरपालिका कमिश्नर अनिल पवार के आदेश अनुसार आरोग्य अधिकारी प्रभाकर महादेव धुमाल ने मामले की शिकायत वालिव पुलिस स्टेशन से की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

Related Articles

Share to...