Home क्राइम Nalasopara News: नालासोपारा में दिल दहला देने वाली वारदात, मां ने 15 वर्षीय बेटी की बेरहमी से की हत्या
क्राइमताजा खबरेंनालासोपारा - Nalasopara Newsपालघर - Palghar Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Nalasopara News: नालासोपारा में दिल दहला देने वाली वारदात, मां ने 15 वर्षीय बेटी की बेरहमी से की हत्या

Nalasopara News: नालासोपारा में दिल दहला देने वाली वारदात, मां ने 15 वर्षीय बेटी की बेरहमी से की हत्या

नालासोपारा पूर्व के विद्या विकास मंडल चॉल, टांडा पाड़ा, संतोषभुवन इलाके में शुक्रवार शाम एक बेहद सनसनीखेज और खौफनाक घटना सामने आई, जहां एक मां ने अज्ञात कारणों के चलते अपनी ही नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

मृतक लड़की पांच बच्चों में सबसे बड़ी थी और उसकी उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह वारदात शाम करीब 4 से 4:30 बजे के बीच हुई। शुरुआत में हत्या गला काटकर किए जाने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी मां ने बेटी के सिर पर सिलबट्टा मारकर उसकी जान ले ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

फिलहाल यह प्राथमिक जानकारी है। मेट्रो सिटी समाचार की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और मामले से जुड़े हर अपडेट पर नजर बनाए हुए है।

Recent Posts

Related Articles

Share to...