Jal Police Ayodhya : अयोध्या जल पुलिस के जवान ‘शौर्य सम्मान’ से हुए सम्मानित
Jal Police Ayodhya : शहीद स्मारक सेवा समिति अयोध्या द्वारा अमर जवान मंगल पांडे चौक स्थित शहीद स्मारक पर 1971 भारत पाक युद्ध मे अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों हवलदार जगदम्बा प्रसाद यादव, नरसिंह नारायण सिंह, शोभनाथ पाठक, आनंद प्रकाश तिवारी ब्रिगेड ऑफ़ गार्डस व नौसेना के मदन गोपाल पाण्डेय के साथ ही सेना के सभी बलिदान देने वाले जवानों को पुष्पांजलि अर्पित किया गया.
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रीतम सिंह नत पूर्व पुलिस अधीक्षक के साथ 1971 युद्ध के जांबाज साहसिक जवान सूबेदार ओमप्रकाश यादव,ना. सूबेदार दलजीत सिंह, हवलदार रामानंद यादवव सिपाही रमाकांत को अंगवस्त्र पहनाकर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक, कार्यक्रम प्रभारी सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार सिंह, सूबेदार मेजर आर पी शुक्ला , उपाध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा व रीना द्विवेदी ने सम्मानित किया।
साथ ही अयोध्या में कार्यरत जल पुलिस के जांबाज साहसिक जवानों को येलो जोन उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह चौधरी व अपने प्राण की परवाह किए बिना सरयू नदी में कूद कर सैकड़ों लोगों की प्राण बचाने वाले , प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य आरक्षी नित्यानंद यादव पुलिस मित्र विश्वनाथ शुक्ला,ओ पी सैनी, विजय कुमार को शौर्य सम्मान पत्र व अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। पूर्व सैनिक परिवार की परम जीत कौर, नौसेना की सुमन दुबे को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम अध्यक्ष प्रीतम सिंह नत ने 1971 युद्ध के बारे में बताया कि भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने पाकिस्तान के 93000 जवानों आत्म समर्पण कर हथियार रखने को मजबूर कर दिया था. इस युद्ध में हमारे सैकड़ों जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था ऐसे शूरवीर योद्धा को सादर नमन है. अन्त में समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश सिंह नाहर ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवींद्र साहनी, प्रीतम सिंह नत पूर्व पुलिस अधीक्षक, राजेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक, सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार सिंह, सूबेदार मेजर आर पी शुक्ला, सूबेदार ओमप्रकाश यादव ना सूबेदार दलजीत सिंह, हवालदार रामानंद यादव, सिपाही रमाकांत,सीआई एस एफ के हवलदार जगदम्बा यादव, पूर्व प्रदेश कर्म चारी उपाध्यक्ष बलराम विश्वकर्मा , विनोद कुमार शर्मा, अनिल, संदीप मध्यान , सूरज कुमार व महिला शक्ति अध्यक्ष रीना द्विवेदी, बिन्दु सिंह, शशि रानी शर्मा, शांन्ति गुप्ता, पायल जायसवाल, समता शुक्ला, सुमन दुबे,परम जीत कौर, परमिन्दर कौर, सुषमा श्रीवास्तव व राम गिरीश राजभर , विपिन यादव एडवोकेट, मयंक साहनी व वरुण चौधरी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 का परीक्षा शेड्यूल जारी