Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News Jansamvad Abhiyan : जनसंवाद अभियान के तहत तलासरी थाना में महिला परामर्श बैठक का आयोजन
पालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्र

Jansamvad Abhiyan : जनसंवाद अभियान के तहत तलासरी थाना में महिला परामर्श बैठक का आयोजन

पालघर : पुलिस बल और आम लोगों के बीच अच्छा सामंजस्य और समन्वय होना चाहिए और थाना सीमा के भीतर हर गांव में शांति और सुरक्षा बनाए रखी जानी चाहिए. इस अवसर पर बालासाहेब पाटिल, पुलिस अधीक्षक पालघर ने अनमोल अवधारणा से “जनसंवाद अभियान” (Jansamvad Abhiyan) योजना शुरू की है। तद्नुसार 09/11/2022 को तलासरी थाना अंतर्गत महिला परामर्श बैठक का आयोजन किया गया।

Jansamvad Abhiyan

जन संवाद अभियान के तहत महिला परामर्श बैठक के लिए 1. गोखले एजुकेशन सोसाइटी के ठक्करप्पा कॉलेज, तलासरी 2. कं गोदावरी शामराव पारुलेकर कॉलेज तलासरी, 3. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तलासरी 4. शासकीय माध्यमिक बालिका आश्रम विद्यालय, वारवाड़ा 5. शासकीय माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक आश्रम विद्यालय, उधवा कस्पड़ा 6. दयानंद अस्पताल नर्सिंग कॉलेज, वडवाली 7. तलासरी तालुका आशा कार्यकर्ता 8. तलासरी तालुका महिला स्वयं सहायता समूह और महिला सतर्कता समिति की कुल 1800 महिला वर्ग सदस्य उपस्थित थीं।

Jansamvad Abhiyan

उक्त महिला मेलावा में विवाह के संबंध में नाबालिग लड़कियों की काउंसलिंग, घरेलू हिंसा के संबंध में मार्गदर्शन, साइबर अपराध के संबंध में मार्गदर्शन, महिला उत्पीड़न, महिलाओं के साथ-साथ महिला स्वयं सहायता समूहों के संबंध में कानून और करियर मार्गदर्शन, महिला सुरक्षा और कौशल विकास पर जानकारी और मार्गदर्शन महिला और महिला संघ की योजनाओं के साथ-साथ राजनीतिक, सामाजिक, उपस्थित महिलाओं को सरकारी विभाग में कार्यरत एक विशेषज्ञ द्वारा निर्देशित और परामर्श दिया गया।

Jansamvad Abhiyan

उक्त कार्यक्रम पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया.इस मौके पर विधायक विनोद निकोले, दहानू विधानसभा, विधायक श्रीनिवास वनगा, पालघर विधानसभा, हेमांगिनी पाटिल, उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वाशी, नवी मुंबई, शारदा शिंदे, पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति पालघर, राजकन्या अडोले, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति पालघर, विनोद राठौड़, जिला बाल संरक्षण अधिकारी पालघर, श्रीधर गैलीपेल्ली, तहसीलदार तलासरी, अजय बसवे, पुलिस निरीक्षक, तलासरी थाना और अन्य पुलिस अधिकारी सहित भरी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

Share to...