महाराष्ट्रठाणेमुंबई

Maharashtra Wardha Bus Accident : यात्रियों से भरी ट्रैवल्स और एसटी बस की भीषण टक्कर, 5 बच्चों समेत 16 यात्री घायल

Maharashtra Wardha Bus Accident : महाराष्ट्र के वर्धा जिले के केळझर में ट्रैवल्स बस में सवार 16 यात्री घायल हो गये। बस के ड्राइवर समेत 4 यात्री घायल हैं और इनमें से तीन की हालत गंभीर है. घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे में ट्रैवल्स बस बुरी तरह चकनाचूर हो गई है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में 20 यात्री घायल हो गए. तीन की हालत गंभीर है. घटना केळझर के शहीद हरिभाऊ लाखे चौक पर हुई. यात्रियों से भरी एक ट्रैवल्स बस सेलू स्थित बृहस्पति मंदिर से आजनसरा जा रही थी। बस इस समय वर्धा से नागपुर जा रही थी, ट्रैवल्स बस पूरी रफ्तार में थी.इसी बीच तेज रफ्तार ट्रैवल्स ने एसटी बस को जोरदार टक्कर मार दी.

बताया जा रहा है कि हादसे में ट्रैवल्स में सवार सभी लोग टकलघाट के रहने वाले हैं, जिसमें 16 यात्री घायल हुए हैं. बस के ड्राइवर समेत 4 यात्री घायल हैं और इनमें से चार की हालत गंभीर है. घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं.

घायलों को सेवाग्राम और सेलु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के कारण सड़क पर यातायात काफी हद तक बाधित हो गया था सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं थी हादसे की जानकारी मिलने पर सेलू पुलिस सहित यातायात पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

Bhima River Accident Maharashtra : महाराष्ट्र में बड़ा हादसा, भीमा नदी में डूबी नाव, 6 लापता, खोज जारी

Show More

Related Articles

Back to top button