क्राइममुंबईवसई-विरार

MBVV Police in Action : नशे के सौदागरों पर भारी पड़ी एमबीवीवी पुलिस, ११ महीनों में २५ करोड़ के मादक पदार्थ किये जब्त

मुंबई। मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय (MBVV Police) क्षेत्र में गत १ जनवरी २०२३ से १४ दिसंबर २०२३ की अवधि में नशे के सौदागरों और नशाखोरों पर कार्रवाई करते हुए लगभग २५ करोड़ मूल्य के मादक पदार्थों को जब्ती की है और संबंधित मामलों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की हैं।

मीरा भायंदर शहर और वसई विरार शहर की कानून व्यवस्था सुचारु और सुदृढ़ रूप से संचालित करने के लिए दोनो शहरों को संयुक्त कर साल २०२० में नए आयुक्तालय मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय (MBVV Police) का सृजन किया गया। जिसके बाद उक्त आयुक्तालय क्षेत्र की पुलिस काफी कार्रवाई संबंधित सकारात्मक आंकड़े प्रदर्शित कर रही है।

बात करें साल २०२३ की तो साल २०२३ अपने अंतिम पड़ाव पर है ऐसे में एमबीवीवी पुलिस द्वारा कार्रवाई के आंकड़ों की बात करें तो एमबीवीवी पुलिस ने १ जनवरी २०२३  से लेकर १४ दिसंबर तक विभिन्न पुलिस स्टेशनों के सीमा में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर २५ करोड़ से अधिक अवैध मादक पदार्थों की खेप जब्त कर चुकी है और संबंधित मामलों में आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा है।

शहरों में एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे परिवारों और अपने कार्यों में व्यस्तता की वजह से शहरों में जीवन यापन कर रहे परिवार बच्चों और युवाओं के लिए ज्यादा समय नहीं दे पाते। यही कारण है कि बेहतर मॉनिटरिंग ना होने की वजह से आज का युवा बेलगाम हो, कहीं ना कहीं नशे की लत का शिकार हो रहा है। और ऐसे में नशे के सौदागर मौका लपक कर इन युवाओं तक एमडी ड्रग्स, चरस, अफ़ीम, गांजा व कोकेन जैसी जीवन को बर्बाद कर देने वाले नशे के सामान बेच कर मोटा मुनाफ़ा कमा रहे है और देश के भविष्य को अंधकारमय कर रहे हैं।

नशे की एक खुराक युवाओं को ना सिर्फ दिशाहीन कर रही है बल्कि समाज और देश की रीढ़, इन युवाओं के साथ साथ उनके परिवारों, समाज व देश को भी खोखला कर रही है। नशे की गिरफ्तार में फंसा व्यक्ति गंभीर अपराधों को अंजाम दे बैठता है।अपराध की तह में जाकर देखें तो कहीं ना कहीं यही नशा, इन अपराधों का कारक होता है।

एमबीवीवी पुलिस (MBVV Police) कमिश्नर मधुकर पांडेय ने इस विषय की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडेय के मार्गदर्शन में आयुक्तालय के १७  पुलिस स्टेशनों सहित क्राइम ब्रांच युनिट १, २, ३  व एंटी नारकोटिक्स सेल के पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारियों द्वारा साल २०२३ में मादक पदार्थों को बेचने और नशा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।

इसके साथ ही एमबीवीवी पुलिस (MBVV Police) द्वारा समय-समय पर स्कूलों आदि स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर युवा पीढ़ी को मादक पदार्थों से दूर रहने व उससे होने वाले हानि के बारे में जागरूक करती रहती है। जिससे युवा जागरूक हों और इस सामाजिक बुराई से दूर रहें।

एक आंकड़े के अनुसार, एमबीवीवी पुलिस (MBVV Police) आयुक्तालय के उपरोक्त पुलिस स्टेशनों के अलग-अलग क्षेत्रो में एमबीवीवी पुलिस ने 1 जनवरी 2023 से लेकर अब तक मादक पदार्थों के मामले में कुल ७४३  केस दर्ज किए है,जिसमें ५९९  केस (मादक पदार्थ सेवन करने वाले ), ३५९  आरोपी, जिनमें  १९ आरोपी विदेशी (नाइजीरियन इत्यादि देश ) शामिल है।

पुलिस (MBVV Police) के मुताबिक, उपरोक्त दर्ज मामले में एमबीवीवी पुलिस ने १४९  किलो से ज्यादा अवैध गांजा बरामद किया है तथा २१  किलो से अधिक अवैध एम.डी ड्रग्स की खेप जब्त की है यानि एमबीवीवी पुलिस ने 1 जनवरी से लेकर अब तक कुल मिलाकर २५ करोड़ २२ लाख ६० हजार रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया है।पुलिस के अनुसार ब्राउन शुगर, कोकेन व चरस इत्यादि जैसे मादक पदार्थ जब्त किये गए हैं.

Bhayandar : भायंदर का रिक्शा चालक निकला शातिर चोर, दिनदहाड़े कर डाला काण्ड

Kashimira : एक परिवार के मां-बेटे सभी चोर! मीरा भायंदर से तीन गिरफ्तार

Show More

Related Articles

Back to top button