🔥 मीरा-भायंदर में मराठी साइनबोर्ड को लेकर विवाद तेज़, मनसे ने दुकानदारों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया
मीरा रोड, 10 जुलाई 2025 – मीरा-भायंदर में मराठी भाषा को लेकर विवाद अब उग्र होता जा रहा है। मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) ने क्षेत्र की सभी दुकानों पर मराठी साइनबोर्ड अनिवार्य करने की मांग करते हुए दुकानदारों को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।
मनसे का कहना है कि अगर निर्धारित समय सीमा में मराठी बोर्ड नहीं लगाए गए, तो वे अपने “मनसे स्टाइल” में कार्रवाई करेंगे।
📢 मिठाई दुकानदार से विवाद बना कारण
हाल ही में एक मिठाई विक्रेता से मराठी में बोलने को लेकर हुए विवाद ने इस मुद्दे को और भड़काया। इस घटना के बाद 8 जुलाई को मराठी भाषियों ने एकजुट होकर विशाल मार्च निकाला, जिसमें सभी दलों और संगठनों के लोग शामिल हुए।
🪧 मनसे बोली – हर दुकान पर मराठी बोर्ड ज़रूरी
मनसे नेताओं ने स्पष्ट कहा है कि प्रशासन अगर चुप रहा, तो वे खुद दुकानों पर मराठी में बोर्ड लगाने का अभियान शुरू करेंगे। साथ ही दुकानों द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की जा रही है।
🧾 दुकानदारों में हलचल
मनसे के अल्टीमेटम के बाद मीरा-भायंदर के व्यापारी वर्ग में खलबली मच गई है। कुछ दुकानदारों ने मराठी बोर्ड लगाने शुरू भी कर दिए हैं, जबकि कई अब भी असमंजस में हैं। प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद शिवसेना विधायक की मारपीट वाली कैंटीन का लाइसेंस रद्द