मुंबई। मुंबई के छोर पर स्थित मीरा रोड और भाइंदर (Mira Bhayandar) शहर की छवि बदलने के बाद अब इन रेलवे स्टेशनों की भी तस्वीरें जल्द बदलने वाली हैं।
यह जानकारी साझा करते हुए उद्धव बालासाहेब शिवसेना सांसद राजन विचारे ने बताया कि मुंबई, नवी मुंबई ,ठाणे और कल्याण रेलवे स्टेशन की तरह अब पश्चिम रेलवे लाइन में मीरा रोड और भायंदर स्टेशन भी जल्द ही हाईटेक होने जा रहे है. इसके लिए आज एमआरवीसी और पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बोरीवली रेलवे स्टेशन की तर्ज पर मीरारोड और भायंदर रेलवे स्टेशनों के डेक स्तर के विस्तार कार्य का निरीक्षण किया गया है और स्टेशनों को आधुनिक बनाने के लिए 110 करोड़ की धनराशि लागत के तौर पर व्यय होगी।
BJP Vasai Virar : भाजपा वसई विरार जिला कोर कमिटी बैठक संपन्न
Naigaon Murder Case : पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, 2 गिफ्तार