मीरा रोड, मुंबई — मुंबई से सटे मीरा भायंदर शहर के मीरा रोड इलाके में स्थित बालाजी होटल के पास एक दुकानदार से भाषा को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया। बताया गया है कि दुकानदार द्वारा “मराठी क्यों बोलें?” ऐसा कहे जाने पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ता नाराज हो गए और उन्होंने दुकानदार को थप्पड़ मार दिए। यह घटना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद उस समय हुआ जब एक ग्राहक को मराठी में जवाब नहीं मिला और दुकानदार ने कथित रूप से कहा कि “यहां सभी भाषाएं बोली जाती हैं, मराठी जरूरी नहीं है।” यह सुनकर नाराज मनसे कार्यकर्ता वहां पहुंचे और दुकानदार से पूछताछ करने लगे कि महाराष्ट्र की राजभाषा कौन सी है।
View this post on Instagram
जब दुकानदार ने फिर से टालमटोल करते हुए सभी भाषाओं की बात की, तो एक मनसे कार्यकर्ता ने उसकी “अज्ञानता” पर नाराजगी जताते हुए उसे थप्पड़ मारे और कहा कि “महाराष्ट्र की प्राथमिक भाषा मराठी है और यही बोली जानी चाहिए।”
यह पूरी घटना किसी राहगीर ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और इस पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे भाषा की अस्मिता से जोड़ रहे हैं तो कुछ इसे मारपीट और गुंडागर्दी का मामला बता रहे हैं।
फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह बहस जोरों पर है — क्या भाषा के नाम पर हिंसा जायज़ है?
नायगांव में एसबीआई बैंक मैनेजर के साथ मारपीट, सोसायटी के ही निवासी पर गंभीर आरोप